विंड टरबाइन मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनी Suzlon energy share और इनॉक्स विंड शेयर में भारी गिरावट नजर आ रही है क्योंकि सरकार के एक फैसले के बाद इस स्टॉक में काफी अच्छी गिरावट दर्ज हो रही है।
रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में विंड टरबाइन का निर्माण करने वाली suzlon energy share कंपनी और इनॉक्स विंड शेयर कंपनी दोनों विंड टरबाइन के निर्माण के साथ उसका इन्फ्रा,मेंटेनेंस का भी काम करती है।
सुजलॉन शेयर की बात करें तो पिछले एक साल में 400% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और साथ में इनॉक्स विंड शेअर ने भी 430 % के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
भारत सरकार के मंत्रालय द्वारा पिछले साल 2023 में रिवर्स ऑप्शन को हटाया गया था, उससे पहले 2017 से रिवर्स ऑप्शन लागू किया गया था और फिर से अब न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय के तरफ से रिवर्स ऑप्शन का रास्ता अपनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं जिसके तहत इस फैसले के बाद अब विंड टरबाइन निर्माण की suzlon energy share और Inox wind share जैसे दो कंपनियों पर भारी गिरावट वर्तमान में नजर आ रही है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
Read more
टाटा पावर कंपनी से मिला इस कंपनी को 6,75,00,000 का ऑर्डर
रिन्यूएबल एनर्जी का 84,30,00,00,000 का ऑर्डर
100 रुपए के नीचे स्टॉक को EV चार्जर का 102 करोड़ का ऑर्डर
170 रुपए स्टॉक का 15 रुपए का डिविडेंड लेने का आखिरी मौका
300 रुपए के नीचे स्टॉक की 1 स्टॉक पर 7 बोनस शेयर देने की घोषणा