मनोरंजन क्षेत्र की टीवी ब्रॉडकास्टिंग सेक्टर की Sun Tv Network Share ने अपने निवेशकों को साल 2024 का दूसरी बार डिविडेंड देने की घोषणा की है और इससे पहले साल 2023 के पूरे साल में कंपनी ने तीन बार डिविडेंड निवेशकों को प्रदान किया था और वर्तमान का कंपनी का डिविडेंड यील्ड भी 2.44% का दर्ज है।
Sun Tv Network limited भारत की मनोरंजन क्षेत्र की एक प्रमुख कंपनी है, यह कंपनी भारत सहित यूएसए, कनाडा, यूरोप, सिंगापुर, श्रीलंका,साउथ अफ्रीका देश में भी अपने चैनलों का प्रसारण करती है, तो उसमें कंपनी के न्यूज़, कॉमेडी, मूवीज, किड्स,लाइफस्टाइल पर कंपनी के लोकप्रिय चैनल प्रसारित करती है।
कंपनी की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत है,क्योंकि कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त होने के साथ कंपनी के पास 491.74 करोड़ की फ्री कैश उपलब्ध है साथ में Sun Tv Network Share कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 75% की दर्ज है,तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 24,541.62 करोड़ का है।
Sun Tv Network Share कंपनी ने साल 2023 के पूरे वर्ष में तीन बार डिविडेंड दिया था उसमें पहले डिविडेंड मार्च 2023 में 2.50 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था उसके बाद अगस्त 2030 में 6.25 रुपए का डिविडेंड दिया था,फिर नवंबर 2023 में 5 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड प्रदान किया था।
साल 2024 में दो बार डिविडेंड दिया है तो उसमें पहला डिविडेंड फरवरी 2024 को 2.50 रुपए का इंटिरिम तौर पर डिविडेंड दिया था और अब Sun Tv Network Share कंपनी ने 3 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 8 अप्रैल 2024 के रखी गई है, तो रिकॉर्ड डेट भी 8 अप्रैल 2024 की ही तय की गई है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े
25 रुपए के फार्मा कंपनी को मिले एक साथ दो प्रॉडक्ट आर्डर
3 महीने में 50% का रिटर्न,अब मिला 1825 करोड़ का बड़ा ऑर्डर
गाड़ियों का पार्ट बनाने वाली कंपनी का 5.15 रुपए का डिविडेंड
डिफेंस क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी का 8.85 रुपए का डिविडेंड
वेल्डिंग इक्विपमेंट कंपनी का हर स्टॉक पर 24 रुपए का डिविडेंड