वाइन बनाने वाली sula vineyards Share कंपनी को महाराष्ट्र सरकार की तरफ से अगले 5 साल के लिए बड़ी राहत मिली है, जिसके तहत स्टॉक ने काफी अच्छे रफ्तार पकड़ी है और साथ में इस कंपनी में मुगल अग्रवाल का भी निवेश है, इस कंपनी ने पिछले 1 साल में 56% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
sula vineyards Share कंपनी के बारे में
कंपनी की शुरुआत 26 फरवरी 2003 को नासिक विंटर्स लिमिटेड नाम की इसकी शुरुआत महाराष्ट्र नासिक में की गई है, यह कंपनी मूल रूप से भारत की वाइन का निर्माण और सेलिंग में भारत की एक लीडिंग कंपनी है, जिसके तहत कंपनी के जो ब्रांड है उसे में RASA,Dindori,the source,satori,Madera,dia जैसे उनके ब्रांड शामिल है, तो कंपनी अपने जो प्रोडक्ट है, उसका निर्माण महाराष्ट्र और कर्नाटक से करता है कंपनी के जो वाइन है वह असल में अंगूर से ही बनाई जाती है।
पिछले 1 साल में 56% के रिटर्न
साल 2023 में स्टॉक के लिए अच्छा माना जाएगा क्योंकि जनवरी में यह स्टॉक ₹318 पर ट्रेड कर रहा था और साल के अंत में आते-आते यह स्टॉक 500 रुपए के ऊपर गया था, साथ में sula vineyards Share कंपनी ने साल 2023 में निवेशकों को पहली बार 5.25 रुपए का डिविडेंड मई 2023 में कंपनी ने दिया था, तो कंपनी ने पिछले 1 साल में 56% के रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में 7% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
कुल मार्केट कैप 4418 करोड़
कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.67% का है, तो sula vineyards Share कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 26.97% की दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 181 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास 28.97 करोड़ की राशि फ्री में अवेलेबल है, कंपनी का कुल मार्केट कैप 4418 करोड़ का है।
कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से मिली राहत
महाराष्ट्र सरकार ने अंगूर उगने वाले जो किसान है उनके राहत के लिए आगे 5 साल के लिए वाइन कंपनी पर WIPS के तहत छूट की जो स्कीम है वह अगले 5 साल के लिए इसे बढ़ाया है असल में महाराष्ट्र सरकार की तरफ से वायनरी कंपनियों पर 20% का वाट लगाया जाता था जिसके तहत WIPS के स्कीम के तहत 16% का रिटर्न कंपनी को वापस दिया जाता था और यह स्कीम कोविड-19 के बाद किसानों के हित के लिए लगाई गई थी
मुकुल अग्रवाल का 104.71 करोड़ की होल्डिंग
sula vineyards Share कंपनी स्टॉक का वर्तमान में 525 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 535 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 317 रुपए का वर्तमान में दर्ज है, साथ में भारत के सुपर निवशेक में शामिल मुकुल अग्रवाल का 104.71 करोड़ की होल्डिंग वर्तमान में दर्ज है, तो उनके जो हिस्सेदारी है वह 2.38% की मार्च 2023 में हिस्सेदारी खरीदी थी।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
READ MORE- SJVN Share ने हासिल की बड़ी उपलब्धि,गुजरात के बाद अब यूपी से बड़ी खुशखबरी
70 रुपए के नीचे स्टॉक की 1 के बदले 4 बोनस शेयर की घोषणा