ब्रेवेरीस सेक्टर में बिजनेस करने वाली Sula Vineyards share कंपनी ने अपने Q4 के रिजल्ट के मुनाफे में कमी दर्ज की है और साथ में इस स्टॉक पिछले 1 साल में केवल 11% के ही रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और इस स्टॉक में मुकुल अग्रवाल जो सफल इन्वेस्टर है,उनका भी निवेश है।
नासिक विंटर्स लिमिटेड की शुरुआत महाराष्ट्र मुंबई में 26 फरवरी 2003 को हुई है, वहां पर कंपनी का बाद में sula vineyards लिमिटेड कर दिया गया है, यह कंपनी भारत की वाइन का निर्माण करने वाली एक लार्जेस्ट कंपनी बन गई है, जिसके तहत इस कंपनी के RASA,dindori,satori,madera,dia, sula जैसे 54 ब्रांड लोकप्रिय है।
Sula Vineyards share कंपनी में अपने मार्च 2024 के Q 4 के रिजल्ट में 126.63 करोड़ के नेट सेल्स पर 13.63 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है,यही मुनाफा पिछले साल मार्च 2023 के Q4 के रिजल्ट में 16.55 करोड़ का था।
कंपनी का पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 134.08% जो काफी अच्छा है और Sula Vineyards share कंपनी ने पिछले 5 साल में 7% के रिटर्न,पिछले 3 साल में 13% रिटर्न,तो 1 साल 11% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, निवेशकों को इतने अच्छे रिटर्न नहीं दिए है।
साल 2023 में इस स्टॉक ने मई 2023 में 5.25 रुपए का फाइनल के स्वरूप में डिविडेंड दिया था और अब Sula Vineyards share कंपनी ने 4.50 रुपए का फाइनल के स्वरूप में डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 22 मई 2024 के रखी गई है, तो रिकॉर्ड डेट भी 22 मई 2024 की है, साल 2024 का यह दूसरा डिविडेंड है,पहला डिविडेंड फरवरी 2024 में 4 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था।
मुकुल अग्रवाल जो भारत शेयर मार्केट के एक सफल निवेषक है,उनकी इस Sula Vineyards share में वर्तमान में 97.79 करोड़ की होल्डिंग वैल्यू वर्तमान में दर्ज है, तो स्टॉक में मुकुल अग्रवाल जी ने 2.37% की हिस्सेदारी खरीदी है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े…
विजय केडिया ने बेची इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी
मुकुल अग्रवाल ने बेची इस कंपनी की अपनी हिस्सेदारी
Tata Steel Share में 3 ब्रोकरेज फर्म से आई खरीदारी करने की सलाह
आदित्य बिरला समूह के स्टॉक में आई डी-मर्ज की ख़बर,स्टॉक में तूफानी तेजी दर्ज
ICICI Securities Share ने जारी किया हर स्टॉक पर 17 रुपए का डिविडेंड