पावर का निर्माण और उसकी सप्लाई करने वाली SJVN Share कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से 1352 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट का ऑर्डर हासिल हुआ है और साथ में स्टॉक में पिछले 1 साल में 259% के शानदार रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
SJVN Ltd.
SJVN Share कंपनी के बारे में,
कंपनी की शुरुआत 24 मई 1988 में भारत सरकार के पावर मिनिस्ट्री द्वारा इस शुरूआत किया गया था, कंपनी हिमाचल प्रदेश राज्य और भारत सरकार द्वारा इसे स्थापित किया गया था, यह कंपनी के बिजनेस की बात करें तो कंपनी थर्मल पावर, हाइड्रो पावर,सोलर पावर, ट्रांसमिशन का काम करती है, कंपनी अधिकतर कामकाज बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात,उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में अधिकतर कार्यरत है।
प्रमोटर्स की होल्डिंग 81.85% की दर्ज
कंपनी के ऊपर 7,140.13 करोड़ का कर्ज है, लेकिन साथ में SJVN Share कंपनी के पास 3030.25 करोड़ की फ्री कैश भी अवेलेबल है, कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 81.85% की दर्ज है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 48,022.10 करोड़ का है।
महाराष्ट्र सरकार के पीएम कुसुम योजना के तहत 1352 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट
कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइल द्वारा यह जानकारी दी है कि SJVN Share कंपनी को महाराष्ट्र सरकार के पीएम कुसुम योजना के तहत 1352 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट का आर्डर प्राप्त हुआ है,ये सेजवान ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को यह आर्डर MSEB एग्रो पावर लिमिटेड के तरफ से मिला है।
पिछले 1 साल में 259% के रिटर्न
SJVN Share कंपनी अपनी निवेशकों को लगातार अच्छे रिटर्न देने में कामयाब हुई है, क्योंकि कंपनी का 52 वीक लो लेवल 30.39 रुपए का,तो 52 वीक हाई लेवल 170.45 रुपए का है, मतलब आप समझ सकते हैं कि कंपनी कुछ सालों में निवेशों को बंपर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, क्योंकि कंपनी पिछले 1 साल में 259% के रिटर्न तो पिछले 6 महीने में 55% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
Read more
टाटा कंपनी से 100 रुपए स्टॉक को मिला 39,53,00,000 का आर्डर
कंपनी को मिला रेल मंत्रालय से 956 करोड़ ऑर्डर
मुकुल अग्रवाल निवेशक इंफ्रा स्टॉक को 912.28 करोड़ से ऑर्डर
रिलायंस इंडस्ट्रीज से 60 रुपए के नीचे स्टॉक को मिला 29,00,00,000 का ऑर्डर