रेल विकास निगम लिमिटेड यह कंपनी भारतीय रेल सुरक्षा को मजबूत करने के लिए इसका निर्माण किया गया है, इसे शेयर मार्केट में RVNL Share नाम से जाना जाता है, इस कंपनी को महाराष्ट्र से 339 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है और साल 2024 से इस कंपनी को लगातार अच्छे खासे ऑर्डर भी प्राप्त हो रहे हैं।
RVNL Share कंपनी भारत में केबल कनेक्शन, रेल इंफ्रा, लाइन डेवलपमेंट, रेलवे ब्रिज का भी काम करती है कंपनी का प्रमोटर्स की होल्डिंग 72.84% की दर्ज,तो कंपनी के ऊपर 6430.19 करोड़ का कर्ज भी है।
साल 2024 से स्टॉक को लगातार अच्छे से आर्डर प्राप्त हो रहे हैं और मार्च महीने की बात करें तो 7 मार्च को 291 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ था, उसके बाद 8 मार्च को 409 करोड़ का हिमाचल प्रदेश से आर्डर प्राप्त हुआ था।
उसके बाद 12 मार्च को 339 करोड़ का ऑर्डर,फिर 13 मार्च को 107 करोड़ का ऑर्डर और अब RVNL Share कंपनी को 16 मार्च 2024 को 339 करोड़ का आर्डर महाराष्ट्र से महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ऑर्डर प्राप्त हुआ है।
RVNL Share कंपनी का कुल मार्केट कैप 51,197.67 करोड़ का है, तो कंपनी के पास 1809.46 करोड़ की फ्री कैश भी उपलब्ध है,वर्तमान 52 वीक हाई लेवल 345.50 रुपए और 52 वीक लो लेवल 63.50 रुपए का है, तो कंपनी ने पिछले 1 साल में 290% के शानदार रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े…
20 रुपए के नीचे स्टॉक को मिला 1033 करोड़ का ऑर्डर
पावर सेक्टर की कंपनी का साल 2024 का दूसरे डिविडेंड की घोषणा
रेल मंत्रालय से स्टॉक को मिला वैगन सप्लाई का 1249 करोड़ का ऑर्डर