भारत सरकार के मिनिरत्न में शामिल Raitel Share कंपनी को उड़ीसा से 113.56 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में कंपनी को कुछ महीनो से लगातार अच्छे खासे आर्डर प्राप्त हो रहे हैं कंपनी टेलीकम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर के सेक्टर से आती है।
रेलटेल कंपनी को 22 सितंबर 2000 को भारत सरकार द्वारा रेलटेल कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड के नाम से इसकी शुरुआत की गई थी शेयर बाजार में इसका कुल मार्केट कैप 10,881.42 करोड़ का है, तो कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 72.84% की दर्ज है और साथ में यह कंपनी भारतीय रेल के लिए दूरसंचार सुरक्षा विस्तार के लिए कार्य करती है।
कंपनी का मुख्यालय गुड़गांव भारत में स्थित है तो Raitel Share कंपनी के क्षेत्रीय ऑफिस हैदराबाद मुंबई कोलकाता जैसे बड़े शहरों में स्थापित है,कंपनी ऑप्टिकल फाइबर में भारत की एक लीडिंग और प्रमुख कंपनी मानी जाती है। तो वर्तमान में ये कंपनी पूरी तरह कर्ज मुक्त भी है।
कंपनी के पिछले तीन साल का रेवेन्यू ग्रोथ 21.67% है, तो Raitel Share कंपनी ने पिछले 1 साल में 228% के रिटर्न, तो पिछले 3 साल में 33% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, तो यह कंपनी के अगर हम वर्तमान के कामकाज की बात करें तो यह कंपनी रेलवे के सिगनलिंग और वी-फाय सर्विस जैसे सेवा भी प्रदान करती है।
मार्च 2024 के महीने की ही बात करे तो 87.85 करोड़ का उड़ीसा ही स्टेट ट्रांसफर अथॉरिटी के तहत आर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में अब Raitel Share कंपनी को 113.46 करोड़ का जो आर्डर प्राप्त हुआ है,ये उड़ीसा से उड़ीसा कंप्यूटर एप्लीकेशन सेंटर के लिए यह आर्डर प्राप्त हुआ है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
Read more
20 रुपए के नीचे स्टॉक को मिला 1033 करोड़ का ऑर्डर
पावर सेक्टर की कंपनी का साल 2024 का दूसरे डिविडेंड की घोषणा
रेल मंत्रालय से स्टॉक को मिला वैगन सप्लाई का 1249 करोड़ का ऑर्डर