Railtel corp Share को मिला 51,53,29,790 का ऑडर,200% के रिटर्न पिछले 1 साल में

टेलीकम्युनिकेशन के क्षेत्र में बिजनेस करने वाली Railtel corp Share को वर्तमान में 51,53,29,790 रुपए का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में यह स्टॉक वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त होने के साथ पिछले कुछ एक साल में निवेशकों को 200 परसेंट के काफी अच्छे रिटर्न दिए है।

भारतीय रेल की सुरक्षा, दूरसंचार, नियंत्रण और विस्तार करने के हेतु के तहत भारत सरकार द्वारा रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड कंपनी को 22 सितंबर 2000 को स्थापित किया गया है, यह कंपनी भारत की ऑप्टिक फाइबर में एक लीडिंग कंपनी है जिसके तहत यह कंपनी वीडियो सवायकिरल सिस्टम, हॉस्पिटल मैनेजमेंट के साथ रेलवे वाय-फाय सर्विस और सिगनलिंग पर भी काम करती है, कंपनी के क्षेत्रीय ऑफिस कोलकाता, हैदराबाद, और मुंबई में स्थित है।

railtel corp share news in hindi

एक्सचेंज फाइल से शेयर मार्केट को यह जानकारी दी है, कि कंपनी को सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन की तरफ से आधुनिक वीडियो सर्वायकल के सिस्टम लगाने का कामकाज मिला है,जो कामकाज कंपनी को 30 नवंबर 2029 तक पूरा भी करना है, इस आर्डर की राशि 51,53,29,790 रुपए की है।

कंपनी में अपने Q 4 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, क्योंकि कंपनी में 832.70 करोड़ के नेट सेल्स पर 77.53 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, अगर हम पिछले साल मार्च 2023 में देखे तो वहां पर 697.46 करोड़ के नेट सेल्स पर 75.24 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था।

कंपनी की वित्तीय स्थिति काफी मजबूत मानी जाएगी,क्योंकि कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त होने के साथ कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 72.84% की है, जो काफी अच्छी है और साथ में कंपनी के पास 239.86 करोड़ का फ्री कैश फ्लो भी उपलब्ध है, कंपनी का कुल मार्केट कैप 11,579.46 करोड़ का है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े

विजय केडिया ने बेची इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी

मुकुल अग्रवाल ने बेची इस कंपनी की अपनी हिस्सेदारी

Tata Steel Share में 3 ब्रोकरेज फर्म से आई खरीदारी करने की सलाह

आदित्य बिरला समूह के स्टॉक में आई डी-मर्ज की ख़बर,स्टॉक में तूफानी तेजी दर्ज

ICICI Securities Share ने जारी किया हर स्टॉक पर 17 रुपए का डिविडेंड

Leave a Comment

Join WhatsApp Group