रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में काम करने वाली PSP Projects Share को 935 करोड़ का नया ऑर्डर मिला है और साथ में इस कंपनी में भारत के सुपर निवेशक में शामिल सुनील सिंघानिया का भी बड़ा निवेश है।
PSP Projects Ltd
PSP Projects Share कंपनी की जानकारी
पीएसपी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से इस कंपनी की शुरुआत 26 अगस्त 2008 को हुई है, यह कंपनी गुजरात अहमदाबाद से रजिस्टर्ड कंपनी है, कंपनी के कामकाज के बात करें तो रियल स्टेट और कंस्ट्रक्शन विभाग में यह काम करने वाली कंपनी है जिसके तहत कंपनी को अधिकतर ऑर्डर गवर्नमेंट रेजिडेंट प्रॉजेक्ट के साथ इंडस्ट्रियल रेजिडेंट प्रोजेक्ट पर भी कंपनी काम करती है, कंपनी ने साबरमती रिवर फ्रंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट अहमदाबाद में सफलतापूर्वक पूरा भी किया है।
कंपनी को पूरी तरह से कर्ज मुक्त
वर्तमान में कंपनी को पूरी तरह से कर्ज मुक्त भी कह सकते है,क्योंकि कंपनी के ऊपर 144.98 करोड़ का कर्ज है, साथ में कंपनी के पास 242.09 करोड़ की फ्री कैश भी मौजूद है, साथ में कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 66.22% की दर्ज है, तो कंपनी का ROE 17.92% का, तो ROCE 24.53% का दर्ज है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 2,799.90 करोड़ का दर्ज है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
निवेशकों को इतने अच्छे रिटर्न नहीं दिए हैं, पर PSP Projects Share कंपनी निवेशकों को निराश भी नहीं किया है, कंपनी पिछले 5 साल में 14% की रिटर्न, तो पिछले तीन साल में 15% रिटर्न ,तो कंपनी ने 12% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
सुनील सिंघानिया की निवेश की जानकारी
भारतीय शेयर बाजार के सफल निवशेक सुनील सिंघानिया जिनकी टोटल नेट वर्थ वर्तमान में 2999.44 करोड़ की है, उन्होंने PSP Projects Share कंपनी में 1.51% की हिस्सेदारी जो दिसंबर 2022 में खरीदी थी, उसे होल्ड रखते हुए दिसंबर 2023 में इसकी जो वैल्यू है वर्तमान में वह 42.39 करोड़ की है।
कंपनी को मिला 935 करोड़ का नया ऑर्डर
PSP Projects Share कंपनी के साल 2024 की ही बात करें तो कंपनी को बड़े आर्डर मिले हैं 17 जनवरी 2024 को कंपनी को 630 करोड़ का आर्डर गुजरात में शक्ति विद्यालय कंस्ट्रक्शन के तहत आर्डर मिला था, उसके बाद 23 जनवरी 2024 को 445 करोड़ का राजकोट गुजरात से डेयरी प्लांट डेवलपमेंट के लिए आर्डर प्राप्त हुआ था और अब कंपनी को 935 करोड़ का जो आर्डर मिला है वह असल में इसमें तीन आर्डर शामिल है और साथ में कंपनी के फाइनेंशियल ईयर 2023 और 2024 में टोटल 1996 करोड़ के आर्डर कंपनी को मिले हैं।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
Read more
5 रुपए के स्टॉक को महाराष्ट्र सरकार का सोलर प्रोजेक्ट के लिए 150 करोड़ का ऑर्डर