खाद्य तेल का उत्पादन लेने वाली कंपनी Patanjali foods Share कंपनी ने अपनी निवेशकों 300% का डिविडेंड देने की घोषणा की है और साथ में इस स्टॉक ने पिछले तीन साल का जो रेवेन्यू ग्रोथ है वह 33.95% का दर्ज है।
कंपनी को 1986 में स्थापित किया गया है आज वर्तमान में कंपनी के 22 मैन्युफैक्चरर प्लांट है, जहां से कंपनी अपने प्रोडक्ट का उत्पादन करती है, तो उसमें सनराइज तेल, रुचि गोल्ड ऑयल, न्यूट्रेला तेल, जैसे प्रोडक्ट शामिल है।
Patanjali foods Share कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 73.82% की है,जो काफी अच्छी और साथ में कंपनी के पास 1,140.52 करोड़ का फ्री कैश फ्लो भी उपलब्ध है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 1,453.63 करोड़ का कर्ज से भी है,तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 50,400.54 करोड़ का है।
साल 2023 में कंपनी ने सितंबर महीने में ₹6 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था और अब Patanjali foods Share कंपनी ने फिर से 6 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 21 मार्च 2024 की रखी गई है, तो रिकॉर्ड भी 21 मार्च 2024 की है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े…
20 रुपए के नीचे स्टॉक को मिला 1033 करोड़ का ऑर्डर
पावर सेक्टर की कंपनी का साल 2024 का दूसरे डिविडेंड की घोषणा
रेल मंत्रालय से स्टॉक को मिला वैगन सप्लाई का 1249 करोड़ का ऑर्डर