ऑयल एक्सप्लोरेशन करने वाली भारत सरकार की ONGC Share कंपनी को ब्रोकरेज फर्म से 50% के रिटर्न के टारगेट दिए हैं और साथ में स्टॉक में पिछले 1 साल में 66% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
चौथे तिमाही में ONGC Share कंपनी ने 9869.37 करोड़ का शुद्ध मुनाफा 34,636.69 करोड़ के नेट सेल्स पर किया है,मार्च 2023 में कंपनी में 527.86 करोड़ का ही शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, तो वर्तमान में चौथे तिमाही के मुनाफे में कंपनी में कमाल की ग्रोथ हासिल की है।
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन यह भारत की क्रूड ऑयल और नेचुरल गैस करने वाली कंपनी है जिसके तहत यह कंपनी पेट्रोलियम प्रोडक्ट में पेट्रोल, डीजल,केरोसीन और कुकिंग गैस एल पी जी का कामकाज करती है इस कंपनी की शुरुआत 1958 में हुई थी।
ओएनजीसी शेयर का 52 वीक लो लेवल 154 रुपए का है तो 52 वीक हाई लेवल 290 रुपए का है और वर्तमान में यह स्टॉक 265 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है लेकिन चुनाव नतीजे में उतार-चढ़ाव के बीच में इस स्टॉक में गिरावट दर्ज हुई थी लेकिन अब जो जेफरिज ब्रोकरेज फर्म ने इसे हर ONGC Share पर 290 रुपए के टारगेट दिए हैं।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
ये न्यूज़ भी जरूर..
चंद्रबाबू नायडू के पत्नी के कंपनी में स्टॉक मार्केट में तूफानी तेजी दर्ज