रबर केमिकल्स बनाने वाली Nocil Share कंपनी को मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज फर्म की तरफ से 35% के टारगेट साल भर के लिए दिए गए हैं, साथ में यह कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त भी है।
नेशनल ऑर्गेनिक केमिकल्स इंडस्टरीज नाम से इस कंपनी की शुरुआत 11 मई 1961 में हुई है, यह कंपनी भारत की रबर केमिकल में एक प्रमुख कंपनी मानी जाती है, जिसकी मैन्युफैक्चर फैसिलिटी मुंबई, महाराष्ट्र और गुजरात के दहेज क्षेत्र में है कंपनी के अगर हम प्रोडक्ट की बात करें तो कंपनी रबर केमिकल्स,एंटीडेग्रेडेंट, एक्सिलरेटर, जैसे प्रोडक्ट शामिल है, तो कंपनी वर्तमान में ISO 9001:2008 से भी प्रमाणित है।
पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 4.32% का दर्ज है जो कम है लेकिन Nocil Share कंपनी का जो रेवेन्यू ग्रोथ पिछले 3 साल का है वह 24.08% का है जो अच्छा माना जाएगा और साथ में कंपनी ने पिछले एक साल में 16% के रिटर्न तो पिछले तीन साल में 13% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त है और साथ में Nocil Share कंपनी के पास 55.11करोड़ की फ्री कैश मौजूद है, तो कंपनी का डिविडेंड 1.24% का है, जो काफी अच्छा माना जाएगा वह कंपनी के प्रमोटर की होल्डिंग जो कम है, वह 33.84% की दर्ज है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 4,038.66 करोड़ का है।
Nocil Share जो वर्तमान में स्टॉक 242 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 297 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 199.05 रुपए का दर्ज है, मोतीलाल ओसवाल ने साल भर के लिए 35% के रिटर्न के टारगेट दिए हैं, तो उसमें खरीदारी की सलाह देते हुए 320 रुपए के टारगेट तय किए हैं।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े…
20 रुपए के नीचे स्टॉक को मिला 1033 करोड़ का ऑर्डर
पावर सेक्टर की कंपनी का साल 2024 का दूसरे डिविडेंड की घोषणा
रेल मंत्रालय से स्टॉक को मिला वैगन सप्लाई का 1249 करोड़ का ऑर्डर