NMDC Share को मिले शेयरखान ब्रोकरेज फर्म के तरफ से 25% के रिटर्न के टारगेट।

NMDC Share कंपनी जो मीनिंग और मिनरल्स का कामकाज करने वाली भारत सरकार की कंपनी है, जिसको शेरखान ब्रोकरेज फर्म की तरफ से 25% के रिटर्न के टारगेट दिए हैं और साथ में इससे पहले मोतीलाल ओसवाल ने भी इसे खरीदारी करने की सलाह दी थी, तो पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 114% अच्छे रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।

NMDC Share कंपनी के वित्तीय स्थिति की जानकारी लेते हैं, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 69,220.91 करोड़ का है, तो कंपनी के ऊपर केवल 415.98 करोड़ का कर्ज है पर कंपनी के पास 7,048.04 करोड़ का फ्री कैश फ्लो भी उपलब्ध दे रहे हैं, कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 60.79% की दर्ज है।

nmdc share price target sharekhan

एनएमडीसी यह कंपनी भारत के नवरत्न में शामिल कंपनी है और ये स्टील मिनिस्ट्री के अधीन में काम करने वाली कंपनी है, यह कंपनी के अगर हम प्रोडक्ट की बात करें तो कंपनी आयरन ore,baila Rom,DR clo,doni lump,जैसे कामकाज शामिल है।

वर्तमान में NMDC Share कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 252 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 103.75 रुपए का दर्ज है, शेर खान ब्रोकरेज फर्म ने इसे खरीदारी की सलाह देते हुए 290 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है, जिससे निवेशक 25% का रिटर्न हासिल कर सकते हैं, इससे पहले मोतीलाल ओसवाल ने भी इसे खरीदारी करने की सलाह दी थी।

कंपनी का पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 15.26% का, तो रेवेन्यू ग्रोथ 14.73% का दर्ज है, तो NMDC Share कंपनी ने पिछले 1 साल में 114 परसेंट के रिटर्न तो पिछले 6 महीने में कंपनी ने 47% के अच्छे रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े

विजय केडिया ने बेची इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी

1 साल में 100% का रिटर्न,अब 12.75 रुपए का डिविडेंड

मुकुल अग्रवाल ने बेची इस कंपनी की अपनी हिस्सेदारी

Tata Steel Share में 3 ब्रोकरेज फर्म से आई खरीदारी करने की सलाह

पहली बार स्टॉक का एक साथ 2 डिविडेंड देने की घोषणा

Leave a Comment

Join WhatsApp Group