Nirlon Share की 15 रुपए प्रती शेयर डिविडेंड की घोषणा,Q3 के नतीजे भी बेहतर।

इंडस्ट्रियल फैब्रिक बनाने वाली Nirlon Share कंपनी ने अपने निवेशकों को प्रति शेयर 15 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा की है, साथ में कंपनी ने क्वार्टर 3 के रिजल्ट भी अच्छे पेश किए हैं, कंपनी का वर्तमान का कुल मार्केट कैप 4,184.63 करोड़ का है।

Nirlon Ltd.

Nirlon Share कंपनी के बारे में,

कंपनी की शुरुआत नानू भाई इंडस्ट्रीज नाम से मुंबई में इसकी शुरुआत 12 मार्च 1958 में की गई थी, यह कंपनी इंडस्ट्रियल फैब्रिक के साथ नायलॉन चिप्स, टायर कोड यान, टायर कोड फैब्रिक, कन्वेयर बेल्ट और वी बेल्ट निर्माण करने का काम करती है,साथ में कंपनी अब रियल एस्टेट क्षेत्र में भी काम करती है।

nirlon share dividend news today

प्रमोटर्स के होल्डिंग 70.34%

वर्तमान में कंपनी की प्रमोटर्स के होल्डिंग 70.34% की दर्ज है, तो Nirlon Share कंपनी के ऊपर पर 1,145.02 करोड़ का कर्ज है, साथ में कंपनी के पास 23 करोड़ की फ्री कैश भी मौजूद है, कंपनी का ROE 35% का तो ROCE 22.37% का दर्ज है, कंपनी का कुल मार्केट कैप 4184.63 करोड़ का है।

तीसरी तिमाही के नतीजे

Nirlon Share कंपनी ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजे में 152.09 करोड़ के नेट सेल्स पर 52.11 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, अगर हम दिसंबर 2022 में पिछले साल देखे, तो कंपनी में 143.72 करोड़ के नेट सेल्स पर 53.54 करोड़ का शुद्ध मुनाफा से किया है।

15 रुपए प्रती शेयर डिविडेंड की घोषणा

साल 2023 में कंपनी ने अपने निवेशकों को फरवरी 2023 में 15 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड दिया था,उसके बाद कंपनी ने सितंबर 2023 में 11 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था और अब Nirlon Share कंपनी ने 15 रुपए प्रति शेयर ही डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 23 फरवरी 2024 की है, तो रिकॉर्ड डेट भी 23 फरवरी 2024 की ही तय की गई है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

Read more

25 रुपए के नीचे पैनी स्टॉक को मिला 40,00,00,000 का नया ऑर्डर

इंडियन नेवी का 2,167 करोड़ का आर्डर स्टॉक को 200 के पार करेगा

कर्ज मुक्त आईटी कंपनी को मिला 300 मिलियन डॉलर का ऑर्डर

Suzlon energy share ने हासिल की और एक उपलब्धि,15 मार्च 2024 से होगा लागू

टाटा कंपनी से ₹110 के नीचे स्टॉक को मिला 104 करोड़ का ऑर्डर

शेयर प्राइस टारगेट, ट्रेंडिंग न्यूज़, डिविडेंड, बोनस की सबसे पहले न्यूज़ पाने के लिए फ्री में ऊपर दिये व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वॉइन करें।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group