भारत सरकार की नवरत्न में शामिल NBCC Share जो रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन सेक्टर का काम करती है उसको सऊदी अरब से 260 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है,पिछले 1 साल में 222% के अच्छे रिटर्न भी प्राप्त करके दिए है।
नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन नाम से इसकी शुरुआत 1960 में भारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया था और अब यह कंपनी भारत के नवरत्न कंपनियों में भी शामिल है, कंपनी का कार्यकारी ऑफिस न्यू दिल्ली में स्थित है तो साथ में भारत के अन्य 31 जगह पर कंपनी के ऑफिस भी है, कंपनी ने अपने काम काज का जो विस्तार है वह भारत सहित दुबई, अफ्रीका, इराक, नेपाल तक किया है।
कंपनी की वर्तमान की स्थिति काफी मजबूती है,NBCC Share कंपनी कर्ज मुक्त होने के साथ कंपनी के पास 2,056.92 करोड़ का फ्री कैश उपलब्ध है, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.49% का, तो कंपनी की प्रमोटर्स के होल्डिंग 61.75% है,तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 19,890 करोड़ का है।
कंपनी के पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 42.51% का दर्ज है, तो रेवेन्यू ग्रोथ पिछले 3 साल का 8.94% का है, तो NBCC Share कंपनी में पिछले तीन साल में 33% के रिटर्न, पिछले 1 साल में 222% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
NBCC Share कंपनी में शेयर मार्केट को जानकारी दी है कि कंपनी को 20 मार्च 2024 को एक साथ दो आर्डर प्राप्त हुए उसमें पहले आर्डर 14 करोड़ का जो हिमाचल प्रदेश राज्य से हिमाचल फार्मा टेस्टिंग लैब के तहत यह आर्डर प्राप्त हुआ है और दूसरा आर्डर कंपनी को अंतरराष्ट्रीय स्तर से प्राप्त हुआ है जिसकी राशि 260 करोड़ की है यह आर्डर सऊदी अरब में MEA के प्रोजेक्ट के तहत यह आर्डर प्राप्त हुआ है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े…
20 रुपए के नीचे स्टॉक को मिला 1033 करोड़ का ऑर्डर
पावर सेक्टर की कंपनी का साल 2024 का दूसरे डिविडेंड की घोषणा
रेल मंत्रालय से स्टॉक को मिला वैगन सप्लाई का 1249 करोड़ का ऑर्डर