अलग-अलग क्षेत्र के लिए फाइनेंस देने वाली Muthoot Finance Share कंपनी ने अपने निवेशकों को हर स्टॉक पर 24 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा कर दी गई है,साथ में इस स्टॉक में पिछले 1 साल में 50% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
मुथुट फाइनेंस लिमिटेड कंपनी की शुरुआत 14 मार्च 1997 में हुई है और यह कंपनी नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है, जिसके तहत कंपनी की सर्विसेज की बात करें तो कंपनी गोल्ड लोन, हाउसिंग फाइनेंस, पर्सनल लोन, इंश्योरेंस, गोल्ड कॉइन, मनी ट्रांसफर,माइक्रो फाइनेंस जैसे कामकाज शामिल है।
Muthoot Finance Share ने साल 2023 के पूरे साल में 22 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था और अब कंपनी में हर स्टॉक पर 24 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 31 मई 2024 की रखी गई है, तो रिकॉर्ड डेट भी 1 जून 2024 की है।
कंपनी का कुल मार्केट कैप 68,491.37 करोड़ का है, तो Muthoot Finance Share कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 73.35% की साथ में यह कंपनी ने पिछले 1 साल में 51 परसेंट के रिटर्न,तो पिछले तीन साल में 20% के ही रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
ये न्यूज़ भी जरूर..
सुनील सिंघानिया निवेशक कंपनी को महाराष्ट्र से 4,142 करोड़ का बड़ा ऑर्डर
आशीष कचोलिया निवेशक कंपनी को विदेश से मिला 505 करोड़ का ऑर्डर