ऊर्जा के संबंध में छोटे इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट बनाने वाली Mehai Technology Share कंपनी को वेस्ट बंगाल से 40,00,000 रुपये का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है साथ में इस स्टॉक ने पिछले 6 महीने में 61% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
Mehai Technology Ltd
Mehai Technology Share कंपनी का कामकाज
13 दिसंबर 2013 को स्थापित यह कंपनी तमिलनाडु चेन्नई से रजिस्टर कंपनी है,तो कंपनी के अगर हम प्रोडक्ट की बात करें तो कंपनी एलइडी बल्ब्स, नाइट लैंप, मूड लाइट ,ट्यूब लाइट, पावर बैंक और पेन ड्राइव का मैन्युफैक्चर करती है और यह जो कंपनी के प्रोडक्ट है वह कंपनी फ्लिपकार्ट, ई बाय,अमेजॉन, शॉपक्लूज,पेटीएम जैसे ऑनलाइन पर बिक्री करती है।
प्रमोटर्स की होल्डिंग 52.16%
कंपनी का कुल मार्केट कैप 50.12 करोड़ का है, तो Mehai Technology Share कंपनी के ऊपर 1.49 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास 75 लाख की फ्री कैश है, कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 52.16% की दर्ज है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 45.64% के तो प्रॉफिट ग्रोथ 90.13% का दर्ज है।
पिछले 3 महीने में 72% के रिटर्न
साल 2023 में इस स्टॉक में अच्छे रिटर्न प्राप्त करके दिए है, जनवरी-फरवरी 2023 में यह स्टॉक 12.30 रुपए का ट्रेड कर रहा था, तो उसके बाद अच्छी खासी रैली दिखाते हुए इस स्टॉक ने 30 रुपए के लेवल तक छूने में कामयाब हुआ था, इस दौरान निवेशकों को 79% के रिटर्न साल 2023 में दिए हैं, तो पिछले 6 महीने में 60% के रिटर्न, तो पिछले 3 महीने में 72% के रिटर्न निवेशक को प्राप्त करके दिए हैं।
कंपनी को 40,00,000 रुपये का वेस्ट बंगाल से ऑर्डर
कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइल द्वारा जारी किया है, कि Mehai Technology Share कंपनी को 40,00,000 रुपये का वेस्ट बंगाल के पब्लिक हेल्थ इंजीनियर की तहत alipore division के लिए 250mm×150mm dia डीप ट्यूबवेल का आर्डर प्राप्त हुआ है और यह आर्डर कंपनी को आने वाले 45 दिनों में पूरा भी करना है,ये स्टॉक वर्तमान में 29 रुपए पर ट्रेड कर रहा है तो इसका 52 वीक हाई लेवल 34.64 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 12.30 रुपए का दर्ज है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
READ MORE कर्ज मुक्त रेलवे को स्टॉक को मिला 82.41 करोड़ का आर्डर
Bel Share कंपनी को मिला 1,034.31 करोड़ का आर्डर
साल 2023 में चार बार डिविडेंड, साल 2024 में भी की डिविडेंड की घोषणा
मुकुल अग्रवाल इन्वेस्ट कंपनी की 58 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा