Suzlon energy share के मैनेजमेंट को लेकर आई सबसे बड़ी अपडेट।

रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी suzlon energy share के मैनेजमेंट में बड़े बदलाव किए हैं और जिसकी जानकारी खुद कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइल द्वारा दी है, कि कंपनी के CEO के तौर पर बड़े बदलाव किए गए है।

suzlon energy share ने 1 साल में 430% के शानदार रिटर्न

सुजलॉन एनर्जी कंपनी जो विंड टरबाइन का निर्माण के साथ उसका इंफ्रा और मेंटेनेंस का भी काम करती है, साल 2023 में इस स्टॉक ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और साथ में कंपनी ने अब पिछले एक साल में 430% के शानदार रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और पिछले 6 महीने में कंपनी ने 133% रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।

Management updates of Suzlon energy share

शेयर बाजार में स्टॉक की स्थिति

कंपनी का कुल मार्केट कैप 61,257.10 करोड़ का है, तो Suzlon energy share कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 13.29% की दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर 2,332 करोड़ का कर्ज है, और साथ में कंपनी के पास 290.63 करोड़ की फ्री कैश भी मौजूद है, कंपनी का ROE 0% का दर्ज है, तो ROCE 126.41% का वर्तमान में दर्ज है।

CEO के तौर बड़े बदलाव

कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइल द्वारा जारी किया है कि मैनेजमेंट में एक बड़ा बदलाव किया गया है कंपनी के सीईओ पद के लिए विवेक श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है, यह 12 फरवरी 2024 से कार्यकाल संभालने वाले हैं, यह श्री विवेक श्रीवास्तव की बात करें तो यह बीपीसीएल और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 20 सालों से अधिक का इनको मैनेजमेंट का एक बड़ा अनुभव उनके पास है।

तीसरे तिमाही में अच्छा प्रदर्शन

Suzlon energy share का 52 वीक हाई लेवल 50.60 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 6.95 रुपए का दर्ज है, कंपनी ने निवेशकों को कुछ सालों में लगातार अच्छे खासे कंपनी ने रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और साथ में कंपनी के अब तीसरी तिमाही में कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन भी किया है कंपनी ने 907.64 करोड़ के नेट सेल्स पर 24.17 करोड़ का शुद्ध मुनाफा भी हासिल किया है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

Read more

5 रुपए के स्टॉक को महाराष्ट्र सरकार का सोलर प्रोजेक्ट के लिए 150 करोड़ का ऑर्डर

सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी को मिला 547 करोड़ का नया ऑर्डर

cochin shipyard share के एकसाथ 3 नए अपडेट

सुजलॉन एनर्जी कंपनी की प्रतिस्पर्धी कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर

Bel Share को लेकर आई है सबसे बड़ी अपडेट

शेयर प्राइस टारगेट, ट्रेंडिंग न्यूज़, डिविडेंड, बोनस की सबसे पहले न्यूज़ पाने के लिए फ्री में ऊपर दिये व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वॉइन करें।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group