स्टील और आयरन प्रोडक्ट सेक्टर की कंपनी Man Industries Share को विदेश से 505 करोड़ का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में इस स्टॉक में आशीष कचोलिया का भी बड़ा निवेश है और इस स्टॉक में पिछले 1 साल में 193 परसेंट के भारी रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
मैन इंडस्ट्रीज को 1988 में स्थापित किया गया है, यह कंपनी ISO 9001,ISO 9002 तो से प्रमाणित है, तो कंपनी के क्लाइंट में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन, हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन, ओएनजीसी, रिलायंस जैसे बड़े नाम शामिल है, तो कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो यह कंपनी भारत की एल्युमिनियम एक्सट्रोवर्शियल करने वाली एक बड़ी कंपनी है।
कंपनी के वित्तीय स्थिति का आकलन करते हैं, तो Man Industries Share कंपनी का कुल मार्केट कैप 2383.23 करोड़ का है, तो कंपनी के ऊपर 297.93 करोड़ का कर्ज है,तो कंपनी के प्रमोटर्स के होल्डिंग 46.15% की, तो कंपनी के पास 161.65% का फ्री कैश फ्लो भी कंपनी के पास उपलब्ध है।
आशीष कचोलिया जो एक सफल निवेशक है उनकी कुल नेटवर्थ 3,003.35 करोड़ की है, तो इस Man Industries Share कंपनी में उन्होंने मार्च 2024 में 2.10% की हिस्सेदारी खरीदी है, उसकी वर्तमान की वैल्यू 50.05 करोड़ की हो रही है।
Man Industries Share कंपनी ने 21 मई 2024 को मार्केट को यह जानकारी दी है कि कंपनी को अंतरराष्ट्रीय कस्टमर से अलग-अलग पाइप का 505 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े…
विजय केडिया ने बेची इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी
मुकुल अग्रवाल ने बेची इस कंपनी की अपनी हिस्सेदारी
Tata Steel Share में 3 ब्रोकरेज फर्म से आई खरीदारी करने की सलाह
Titan Intech Share का 5 शेयर पर 3 बोनस शेयर की घोषणा,पिछले 6 महिने 70% रिटर्न