अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंजीनियरिंग R&D सर्विस देने वाली LLTS Share कंपनी जो शेयर बाजार में पूरी तरह से कर्ज मुक्त है, उसको महाराष्ट्र सरकार से 800 करोड़ का बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में इस स्टॉक ने पिछले एक साल में 50% के रिटर्न भी निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
एल&टी टेक्नोलॉजी सर्विस लिमिटेड यह कंपनी ग्लोबल इंजीनियरिंग और R&D सर्विस देने में एक लीडिंग कंपनी है जिसके तहत अगर हम वर्तमान में इस कंपनी के कामकाज के बात करें तो यह कंपनी इंडस्ट्रीज क्षेत्र के लिए ट्रांसपोर्टेशन, इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट, प्लांट इंजीनियरिंग,सेमीकंडक्टर, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, हेल्थ केयर, टेलीकम्युनिकेशन ,ऑयल गैस और सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट की सेवा प्रदान करती है।
कंपनी का कुल मार्केट कैप 56,856.97 करोड़ का है, तो LLTS Share कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 73.75% की दर्ज वर्तमान में कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त होने के साथ कंपनी के पास 615.20 करोड़ की फ्री कैश फ्लो भी उपलब्ध है।
कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइल द्वारा शेयर मार्केट कोई जानकारी दी है कि LLTS Share कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से 800 करोड़ का जो आर्डर प्राप्त हुआ है, वह आर्डर कंपनी को महाराष्ट्र गवर्नमेंट आफ महाराष्ट्र से महाराष्ट्र स्टेट साइबर डिपार्टमेंट के तहत यह आर्डर प्राप्त हुआ है और यह आर्डर साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल फॉरेनिंग सॉल्यूशन पर सर्विस पर ऑर्डर मिला है।
ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े…
20 रुपए के नीचे स्टॉक को मिला 1033 करोड़ का ऑर्डर
पावर सेक्टर की कंपनी का साल 2024 का दूसरे डिविडेंड की घोषणा
रेल मंत्रालय से स्टॉक को मिला वैगन सप्लाई का 1249 करोड़ का ऑर्डर