मोतीलाल ओसवाल के होटल क्षेत्र के स्टॉक को 25% के रिटर्न के टारगेट,lemon Tree Hotels Share news hindi।

होटल रिसोर्ट और रेस्टोरेंट के क्षेत्र में काम करने वाली lemon Tree Hotels Share कंपनी को भारत के ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने 25% के रिटर्न के टारगेट दिए है और साथ में कंपनी का कुल मार्केट कैप 11,063.72 करोड़ का है।

Lemon Tree Hotels Ltd

lemon Tree Hotels Share कंपनी के बारे में,

साल 2002 में 49 रूम से इसकी शुरुआत पट्टू केसवानी ने की थी अब वर्तमान में कंपनी ने अपने बिजनेस का विस्तार काफी अच्छा किया है और कंपनी के लेमन ट्री होटल, लेमन ट्री प्रीमीयर ऐसे ब्रांड अब वर्तमान में काफी मशहूर है, कंपनी ने अपने बिजनेस का विस्तार भारत सहित दुबई,भूटान जैसे देशों में भी करने में कामयाब हुआ है, कंपनी के अपना 92 होटल बन चुका है और 58 जगह पर 8400 रूम का निर्माण भी कंपनी ने किया है।

मार्केट कैप 11,063.72 करोड़

कंपनी कुल मार्केट कैप 11,063.72 करोड़ का है, तो lemon Tree Hotels Share कंपनी के ऊपर 370.70 करोड़ का कर्ज है और साथ में कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 23.21% की दर्ज है,तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 140.16% के दर्ज है,तो प्रॉफिट ग्रोथ 600% के वर्तमान में दर्ज है।

पिछले रिटर्न की जानकारी

lemon Tree Hotels Share कंपनी ने पिछले 6 महीने में 29% के रिटर्न,तो पिछले 1 साल में 77% के रिटर्न, तो पिछले तीन साल में कंपनी ने 50% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं और साथ में कंपनी के पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 35.65% का दर्ज है।

मोतीलाल ओसवाल के 25% के रिटर्न के टारगेट

वर्तमान में यह स्टॉक 140 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 147.20 रुपए का है तो 52 वीक लो लेवल 72.85 रुपए का दर्ज है,भारत का प्रसिद्ध ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने 170 रुपए प्रति शेयर का टारगेट शॉर्ट टर्म के लिए दिया गया है, मतलब इस lemon Tree Hotels Share से निवेशकों को 25% तक की कमाई हो सकती है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

Read more

30 रुपए के नीचे स्टॉक को मिला 200 करोड़ का नया ऑर्डर

120 रुपए नीचे स्टॉक को 40,36,00,000 का ऑर्डर

टावर का स्ट्रक्चर बनाने वाली कंपनी को मिला 737 करोड़ का ऑर्डर

Leave a Comment

Join WhatsApp Group