रिन्यूएबल एनर्जी के सेक्टर में बंपर कमाई करने वाला KP Energy Share ने अपने क्वार्टर 4 के रिजल्ट में कमाल की ग्रोथ हासिल की है और साथ में अब कंपनी को विंड पावर प्रोजेक्ट का नया ऑर्डर मिला है।
केपी एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड नाम से इस कंपनी की शुरुआत 8 जनवरी 2010 को हुई है यह कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी के सेक्टर में काम करती है तो उसमें कंपनी विंड प्रोजेक्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ पावर ट्रांसमिशन,ऑपरेशन और मेंटेनेंस का भी कंपनी काम करती है, कंपनी का रजिस्टर ऑफिस गुजरात अहमदाबाद में स्थित है।
निवेशकों के लिए यह स्टॉक एक बंपर रिटर्न देने वाला साबित हुआ है,क्योंकि KP Energy Share कंपनी में पिछले 1 साल में 528% के रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में 128% के शानदार रिटर्न दिए हैं, साथ में कंपनी का प्रॉफिट ग्रोथ पिछले 3 साल का 241.50% का है जो काफी अच्छा वाला जाएगा।
मार्च 2024 में कंपनी क्वार्टर 4 रिजल्ट पेश किए, वहां पर KP Energy Share कंपनी ने 206.21 करोड़ के नेट सेल्स पर 25.43 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, अगर हम पिछली बार दिसंबर 2023 में जो नतीजे पेश किए थे वहां पर कंपनी ने 81.36 करोड़ के नेट सेल्स पर 9.21 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, मतलब कंपनी लगातार अच्छी ग्रोथ कर रही है।
KP Energy Share कंपनी एक्सचेंज फाइल द्वारा जारी किया है,कि कंपनी को 9MW विंड पावर प्रोजेक्ट का आर्डर Bhathwari technologiesfor pvt limited के तरफ से यह आर्डर प्राप्त हुआ है यह आर्डर असल में विंड सोलर हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट डेवलप करने के लिए प्राप्त हुआ है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े…
विजय केडिया ने बेची इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी
मुकुल अग्रवाल ने बेची इस कंपनी की अपनी हिस्सेदारी
Tata Steel Share में 3 ब्रोकरेज फर्म से आई खरीदारी करने की सलाह
आदित्य बिरला समूह के स्टॉक में आई डी-मर्ज की ख़बर,स्टॉक में तूफानी तेजी दर्ज
ICICI Securities Share ने जारी किया हर स्टॉक पर 17 रुपए का डिविडेंड