JSW Energy Share का Q4 के नतीजे और डिविडेंड की घोषणा

जेएसडब्ल्यू उद्योग समूह की पावर जेनरेशन क्षेत्र में काम करने वाली JSW Energy Share में अच्छे आंकड़े पेश किए है और साथ में अपने निवेशक को डिविडेंड देने की भी घोषणा कर दी गई है।

कंपनी की शुरुआत जिंदल ट्रैक बेल पावर लिमिटेड के नाम से मुंबई में 10 मार्च 1994 में इसकी शुरुआत हुई है, 7 दिसंबर 2005 को नाम बदलकर जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड कर दिया गया है, यह कंपनी के बिजनेस की बात करें,तो यह कंपनी पावर ट्रेडिंग, इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर और माइनिंग का भी बिजनेस करती है।

jsw energy share dividend 2024

JSW Energy Share कंपनी ने अपने चौथी तिमाही में 1235.97 करोड़ के नेट सेल्स पर 342.22 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, यही मुनाफा पिछले साल मार्च 2023 में 131.62 करोड़ का था और पिछला तिमाही जो दिसंबर 2023 में आया था वहां पर मुनाफा 250.99 करोड़ का था।

साल 2023 के पूरे साल में जून महीने में कंपनी ने 2 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था और अब JSW Energy Share कंपनी ने फिर से 2 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड फाइनल के स्वरूप में देने का ऐलान कर चुकी है और इसकी एक्स डेट 31 मई 2024 की रखी गई है, तो रिकॉर्ड डेट भी 1 जून 2024 की है।

कंपनी का पिछले 3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ 9.98% का दर्ज है,तो JSW Energy Share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 6,273.62 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 69.32% की दर्ज है,तो कंपनी का वर्तमान का कुल मार्केट कैप 1,06,299.28 करोड़ का है, तो पिछले एक साल में स्टॉक में 134 परसेंट के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

ये न्यूज़ भी जरूर..

सुजलॉन एनर्जी की प्रतिस्पर्धी कंपनी ने बेची हिस्सेदारी,क्वार्टर 4 में भी बुरा प्रदर्शन

Cochin Shipyard Share का Q4 में नेट सेल्स और कुल मुनाफा हुआ डबल,पिछले 1 साल में 698% रिटर्न

Leave a Comment

Join WhatsApp Group