स्टॉक ब्रोकिंग और फाइनेंस विभाग में काम करने वाली jio financial services share कंपनी जो रिलायंस इंडस्ट्रीज कंपनी डीमर्ज हुई कंपनी है,उन्होंने सेबी के पास म्युचुअल फंड लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था उसी के बारे में अब सेबी इसके ऊपर विचार कर रही है ऐसी जानकारी दी गई है।
jio financial services limited
jio financial services share कंपनी के बारे में,
रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के नाम से इसकी की शुरुआत 22 जुलाई 1999 में हुई है, यह कंपनी नॉन बैंकिंग और फाइनेंशियल विभाग में काम करती थी, 20 जुलाई 2023 को यह रिलायंस इंडस्ट्रीज मर्ज होने के बाद स्टॉक मार्केट में 21 अगस्त 2023 को NSE और BSE दोनों पर लिस्ट हुई है,कंपनी के अगर हम मुख्य कार्यालय ऑफिस के बात करें यह तो महाराष्ट्र मुंबई में स्थित है।
कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 46.77% की,
कंपनी का कुल मार्केट कैप 1,51,748.19 करोड़ का है, तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 46.77% की दर्ज है,तो कंपनी ने सितंबर 2023 में अपने स्टॉक मार्केट में पहली बार नतीजे पेश किए थे वहां पर कंपनी को 148.90 करोड ऑपरेटिंग रेवेन्यू पर कंपनी ने 88.76 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था।
jio financial services share की अगर हम रिटर्न की जानकारी ले तो इन दिनों में कंपनी ने इतने अच्छे रिटर्न नहीं दिए हैं, क्योंकि कंपनी ने पिछले 6 महीने 5% की गिरावट,तो पिछले तीन महीने में 4% के रिटर्न, तो पिछले एक महीने में 3% के गिरावट इस स्टॉक में स्थापित की है।
SEBI के पास मिली जानकारी
मार्केट रेगुलेटर के SEBI के पास मिली जानकारी के अनुसार जिओ फाइनेंशियल सर्विस और ब्लैक रॉक फाइनेंशियल मैनेजमेंट में म्युचुअल फंड कारोबार को लॉन्च करने के लिए सभी के पास 19 अक्टूबर 2023 को मंजूरी मांगी थी तो सेबी ने उसके ऊपर अपडेट देते हुए यह जानकारी प्राप्त हुई है कि म्यूचुअल फंड में भारत में कारोबार के लिए मंजुरी देने के ऊपर से भी आप इसके ऊपर विचार कर रही है।
म्युचुअल फंड कारोबार के लॉन्च करने के लिए सेबी की ओर से अगर मंजूरी मिलती है तो आने वाले दिनों में jio financial services share में काफी अच्छी ग्रोथ नजर आ सकती है क्योंकि इनके ज्वाइंट वेंचर कंपनी ब्लैकरॉक फाइनेंशियल मैनेजमेंट जो म्युचुअल फंड पर कारोबार पर ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करती है तो भारत में यही म्युचुअल फंड की जो सुविधा जिओ फाइनेंस सर्विसेज भी देती है तो आने वाले दिनों में स्टॉक में काफी अच्छी ग्रोथ करती हुई नजर आ सकती है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
READ MORE- SJVN Share ने हासिल की बड़ी उपलब्धि,गुजरात के बाद अब यूपी से बड़ी खुशखबरी