कर्ज मुक्त आईटी कंपनी को मिला 300 मिलियन डॉलर का ऑर्डर,स्टॉक में तेजी दर्ज,Infosys Share news in hindi

भारत की आईटी सॉफ्टवेयर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Infosys Share को 300 मिलियन डॉलर का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है, साथ में यह कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त भी है और साथ में कंपनी के पास 6,534 करोड़ की फ्री कैश भी मौजूद है,और तीसरे तिमाही के नतीजे भी बेहतर पेश किए हैं।

Infosys Ltd

Infosys Share कंपनी की जानकारी

इंफोसिस कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड के तौर पर कंपनी के शुरुआत 1981 में पुणे में हुई थी, कंपनी का हेड क्वार्टर ऑफिस बेंगलुरु में स्थित है,तो आईटी सेक्टर में NASDAQ स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होने वाली यह भारत की पहली कंपनी है कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो कंपनी भारत की कंसलटिंग, टेक्नोलॉजी, आउटसोर्सिंग और नेक्स्ट जेनरेशन में एक लीडिंग कंपनी है,जिसके तहत कंपनी डिजिटल सर्विस,इनेबल क्लाइंट,डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन पर भी कंपनी काम करती है।

Infosys Share news in hindi

कंपनी के पास 6,534 करोड़ की फ्री कैश भी मौजूद

कंपनी का कुल मार्केट कैप 7,04,616.19 करोड़ का है, तो Infosys Share कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त है, साथ में कंपनी के पास 6,534 करोड़ की फ्री कैश भी मौजूद है, तो कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 14.78% की, तो कंपनी का ROE 34.33% का, तो ROCE 46.41% का है, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 2.03% का है।

पिछले रिटर्न की जानकारी

Infosys Share कंपनी पिछले 5 साल में 17% के रिटर्न, तो पिछले 3 साल में 9% के रिटर्न, तो पिछले 1 साल में 4% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।

तीसरे तिमाही के नतीजे भी बेहतर

तीसरे तिमाही में 32,491 करोड़ के नेट सेल्स पर 6,552 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, जो काफी अच्छा है क्योंकि Infosys Share कंपनी ने पिछले सालाना तौर पर जाए तो दिसंबर 2022 में कंपनी में 32,389 करोड़ के नेट सेल्स पर 6,210 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था।

कंपनी को मिला 300 मिलियन डॉलर का ऑर्डर

अपने एक्सचेंज फाइल द्वारा जारी किया है कि Infosys Share कंपनी को 300 मिलियन डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट सिंगापुर बेस्ट पेसिफिक इंटरनेशनल लाइंस के लिए आर्डर प्राप्त हुआ है यह आर्डर 2027 तक रहेगा,कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 1731 रुपए और 52 वीक लो लेवल 1215.45 रुपए का दर्ज है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

Read more

Suzlon energy share के मैनेजमेंट को लेकर आई सबसे बड़ी अपडेट

सुजलॉन एनर्जी कंपनी की प्रतिस्पर्धी कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर

Bel Share को लेकर आई है सबसे बड़ी अपडेट

5 रुपए का स्टॉक का 5 शेयर पर 1 बोनस शेयर की घोषणा

शेयर प्राइस टारगेट, ट्रेंडिंग न्यूज़, डिविडेंड, बोनस की सबसे पहले न्यूज़ पाने के लिए फ्री में ऊपर दिये व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वॉइन करें।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group