ICICI Securities Share ने जारी किया हर स्टॉक पर 17 रुपए का डिविडेंड,डिविडेंड की रिकॉर्ड और एक्स डेट की पूरी जानकारी।

फाइनेंस और स्टॉक ब्रोकिंग सेक्टर में काम करने वाली ICICI Securities Share कंपनी ने अपने निवेशकों को हर स्टॉक पर 17 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा की है और साथ में इस कंपनी का डिविडेंड यील्ड 4.08% का दर्ज है, जो काफी अच्छा है और साथ में कंपनी ने पिछले साल 2023 में दो बार डिविडेंड दिया था।

ICICI Securities Ltd

ICICI Securities Share कंपनी की जानकारी

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड कंपनी की शुरुआत 9 मार्च 1995 में आईसीआईसीआई ब्रोकरेज सर्विस लिमिटेड के नाम से इसकी शुरुआत मुंबई,महाराष्ट्र में हुई थी, वर्तमान में कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो यह कंपनी म्युचुअल फंड, इंश्योरेंस प्रोडक्ट,फिक्स्ड डिपॉजिट, लोन, टैक्स सर्विसेज, पेंशन प्रोडक्ट्स के साथ ब्रोकरेज सर्विस देने का भी यह कंपनी काम करती है।

icici securities share dividend

साल 2023 में निवेशकों को दो बार डिविडेंड

कंपनी का डिविडेंड यील्ड 4.08% का है जो काफी अच्छा है,ICICI Securities Share कंपनी ने साल 2023 में निवेशकों को दो बार डिविडेंड दिया था उसमें पहले डिविडेंड अगस्त 2023 में 9.25 रुपए का फाइनल के स्वरूप में डिविडेंड दिया था, उसके बाद अक्टूबर 2023 में ही 12 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था।

कंपनी का प्रॉफिट ग्रोथ पिछले 3 साल का 27.47 परसेंट का दर्ज है, तो साथ में कंपनी ने पिछले 5 साल में 26 परसेंट के रिटर्न, तो पिछले 3 साल में 16 परसेंट के रिटर्न, तो पिछले 1 साल में 65 परसेंट के अच्छे रिटर्न दिए हैं।

निवेशकों के लिए हर स्टॉक पर 17 रुपए का डिविडेंड

ICICI Securities Share कंपनी के स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 865.10 रुपए का है, तो 52 वीक लो लेवल 428.50 रुपए का है,कंपनी ने साल 2024 के लिए निवेशकों के लिए हर स्टॉक पर 17 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 26 अप्रैल 2024 की रखी गई है, तो रिकॉर्ड डेट भी 26 अप्रैल 2024 की है।

कंपनी की आर्थिक स्थिति की जानकारी

कंपनी की आर्थिक स्थिति के जानकारी में ICICI Securities Share कंपनी का कुल मार्केट कैप 22,985.81 करोड़ का है,तो कंपनी की प्रमोटर की होल्डिंग 74.73% की दर्ज है, जो काफी अच्छी है और साथ में कंपनी का ROE 43.10% का, तो ROCE 18.23 परसेंट है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े

विजय केडिया ने बेची इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी

मुकुल अग्रवाल ने बेची इस कंपनी की अपनी हिस्सेदारी

Tata Steel Share में 3 ब्रोकरेज फर्म से आई खरीदारी करने की सलाह

Leave a Comment

Join WhatsApp Group