प्लास्टिक प्रोडक्ट का मैन्युफैक्चर करने वाली Huhtamaki india Share कंपनी ने अपने निवेशकों को हर स्टॉक पर 5 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा की है और इस कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.52% का वर्तमान में दर्ज है तो साथ में इस स्टॉक में पिछले एक साल में 51.9% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
Huhtamaki India Ltd
Huhtamaki india Share कंपनी की जानकारी
कस्टमर केयर लिमिटेड यह भारत की पैकिंग सॉल्यूशन पर काम करने वाली एक ग्लोबल स्तर की कंपनी है, जिसके तहत यह कंपनी के अगर हम प्रोडक्ट रेंज की बात करें तो कंपनी फूड पैकिंग, बेवरेज, पेट फूड, ट्यूब लैमिनेटेड, हेल्थकेयर, पर्सनल केयर, हाउसहोल्ड इत्यादि क्षेत्र के लिए पेकिंग सॉल्यूशन पर काम करती है।
प्रमोटर की होल्डिंग 67.73%
कंपनी का कुल मार्केट कैप 2,465.04 करोड़ का है, तो Huhtamaki india Share कंपनी के ऊपर 200 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी की प्रमोटर की होल्डिंग 67.73% की है, तो कंपनी के पास 312.04 करोड़ का फ्री कैश भी मौजूद है।
कंपनी ने 5 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा
साल 2023 में Huhtamaki india Share कंपनी ने अपने निवेशकों को अप्रैल 2023 के महीने में 2 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड दिया था और अब कंपनी ने 5 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है,इसकी रिकॉर्ड डेट 24 अप्रैल 2024 की रखी गई है मिलने वाला डिविडेंड फाइनल के स्वरूप में दिया गया है।
3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 62.20%
कंपनी का पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 62.20% का दर्ज है जो काफी अच्छा है, साथ में 3 साल पहले सालाना तौर नेट प्रॉफिट में 22 करोड़ की गिरावट थी, लेकिन वर्तमान में Huhtamaki india Share कंपनी ने दिसंबर 2023 के डाटा के अनुसार 409.63 करोड़ के नेट प्रॉफिट हासिल किए थे जो काफी अच्छे थे।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े…
विजय केडिया ने बेची इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी
मुकुल अग्रवाल ने बेची इस कंपनी की अपनी हिस्सेदारी
Tata Steel Share में 3 ब्रोकरेज फर्म से आई खरीदारी करने की सलाह