सुनील सिंघानिया निवशेक इंफ्रा शेयर को मिला 690 करोड़ का ऑर्डर,HG Infra Share news hindi Today।

इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की HG Infra Share कंपनी को 690 करोड़ का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में इस स्टॉक में सफल निवशेक सुनील सिंघानिया का भी बड़ा निवेश इस कंपनी में है।

H.G. Infra Engineering Ltd

HG Infra Share कंपनी की जानकारी

एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम से इसे 21 जनवरी 2003 को स्थापित किया गया है यह कंपनी के कामकाज के बात करें तो यह कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में कंपनी हाईवे, ब्रिज, फ्लाईओवर, रोड प्रोजेक्ट जैसे कामकाज करती है, तो कंपनी के अधिकतर क्षेत्र महाराष्ट्र, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान यह राज्य है।

HG Infra Share news hindi Today

कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 74.53% की दर्ज

शेयर बाजार में कंपनी की स्थिति काफी अच्छी है क्योंकि HG Infra Share कंपनी का कुल मार्केट कैप 5,922.10 करोड़ का है, तो कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 74.53% की दर्ज है,तो कंपनी के पास 179.37 का फ्री कैश फ्लो भी है,तो कंपनी के ऊपर 503.67 करोड़ का कर्ज भी है।

पिछले 3 साल में 46% के रिटर्न

वर्तमान में HG Infra Share कंपनी ने लंबे समय के लिए निवेशकों को अच्छे रिटर्न दिए हैं पर शॉर्ट टर्म में कंपनी के रिटर्न कुछ अच्छे नहीं नजर आ रहे हैं क्योंकि कंपनी पिछले पांच साल में 26% की रिटर्न, पिछले 3 साल में 46% के रिटर्न, तो पिछले 1 साल में 15% के रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में 8% की गिरावट कंपनी ने दर्ज की है।

कंपनी को मिला 690 करोड़ का ऑर्डर

2 मार्च 2024 को कंपनी को बिहार राज्य से ईस्ट सेंट्रल रेलवे की तरफ से 709 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ था और यह काम उसको 36 महीने में पूरा भी करना है और अब वर्तमान में HG Infra Share कंपनी को जो आर्डर मिला है यह आर्डर NHAI की तरफ से रोड प्रोजेक्ट के तहत 690 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है।

सुनील सिंघानिया का 87.07 करोड़ की होल्डिंग

सुनील सिंघानिया जिनकी वर्तमान में कुल networth जो 2795.19 करोड़ की है,उनके hg infra share में 1.47% की हिस्सेदारी है,जिसकी होल्डिंग वैल्यू 87.07 करोड़ की है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

Read more

टाटा कंपनी से 100 रुपए स्टॉक को मिला 39,53,00,000 का आर्डर

कंपनी को मिला रेल मंत्रालय से 956 करोड़ ऑर्डर

मुकुल अग्रवाल निवेशक इंफ्रा स्टॉक को 912.28 करोड़ से ऑर्डर

रिलायंस इंडस्ट्रीज से 60 रुपए के नीचे स्टॉक को मिला 29,00,00,000 का ऑर्डर

Leave a Comment

Join WhatsApp Group