गैस ट्रांसमिशन और मार्केटिंग का बिजनेस करने वाली GSPL Share जिसे गुजरात स्टेट पेट्रोनेट लिमिटेड से जाना जाता है, तो उनके बिजनेस को लेकर सरकारी का एक अहम फैसला आया जिसके तहत शेयर बाजार में कंपनी के स्टॉक में भारी गिरावट दर्ज हुई है और यह खबर निवेशकों के लिए जानना अधिक जरूरी है।
गुजरात स्टेट पेट्रोनेट लिमिटेड यह कंपनी नेचुरल गैस का इंफ्रास्ट्रक्चर और ट्रांसमिशन करने वाली कंपनी है, जिसके तहत कंपनी नेचुरल गैस का पाइपलाइन के माध्यम से सप्लाई करने का काम करती है कंपनी भारत के गुजरात गांधीनगर में स्थित है।
भारत सरकार की पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड की तरफ से एक फैसला लिया गया है कि टैरिफ 18.10 रुपए प्रति mBtu रखा जाएगा, लेकिन इस GSPL Share कंपनी की मांग 50.77 रुपए प्रति mBtu की है,जिसका दर 1 मई 2024 से लागू होने वाला है, कंपनी को नया दर 47 फ़ीसदी से कम है, जिस कारण कंपनी के जो प्रॉफिट है उसमें आने वाले समय में कमाल की गिरावट हो सकती है।
सरकार के इस फैसले के बाद स्टॉक में एक दिन में 75 रुपए की भारी गिरावट दर्ज हुई है, इस GSPL Share कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 406 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 254.50 रुपए का दर्ज है।
GSPL Share कंपनी के वित्तीय स्थिति की जानकारी लेते हैं, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 17,047.65 करोड़ का है, तो कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त होने के साथ कंपनी की प्रमोटर की होल्डिंग 37.63% की दर्ज है, तो 691.67 करोड़ का फ्री कैश फ्लो भी कंपनी के पास उपलब्ध है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े…
विजय केडिया ने बेची इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी
मुकुल अग्रवाल ने बेची इस कंपनी की अपनी हिस्सेदारी
Tata Steel Share में 3 ब्रोकरेज फर्म से आई खरीदारी करने की सलाह
आदित्य बिरला समूह के स्टॉक में आई डी-मर्ज की ख़बर,स्टॉक में तूफानी तेजी दर्ज
ICICI Securities Share ने जारी किया हर स्टॉक पर 17 रुपए का डिविडेंड