फ़र्टिलाइज़र के सेक्टर में काम करने वाली कंपनी गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड कंपनी के भविष्य को लेकर GSFC Share Price Target 2024,2025,2026,2030 तक क्या हो सकते हैं, इसकी विस्तार से जानकारी इस आर्टिकल में लेने वाले हैं।
Gujarat State Fertilizers & Chemicals Ltd.
GSFC Share कंपनी की जानकारी
गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स कंपनी की शुरुआत 1962 में हुई है यह कंपनी फर्टिलाइजर का मैन्युफैक्चर के साथ इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट के ऊपर भी कंपनी काम करती है, कंपनी के वर्तमान में kosamba,सिक्का और नंदेसारी में मैन्युफैक्चरर प्लांट है, तो कंपनी के जो प्रोडक्ट है वह आंध्र प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र राजस्थान ,पंजाब ,दमन, उत्तर प्रदेश राज्य तक इस कंपनी का विस्तार हुआ है तो कंपनी के फ़र्टिलाइज़र के क्षेत्र में 24 ब्रांड उपलब्ध है, तो कंपनी के पेट्रोकेमिकल्स, केमिकल इंडस्ट्रियल, गैस, प्लास्टिक, फाइबर और other प्रोडक्ट में इसका इस्तेमाल किया जाता है।
GSFC Share Price Target 2024
कंपनी का कुल मार्केट कैप 11,356.61 करोड़ का है, तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 37.84% की दर्ज है,तो कंपनी के पास 1422.83 करोड़ की फ्री कैश भी मौजूद है,कंपनी के ऊपर वर्तमान में कोई भी कर्ज नहीं है और साथ में कंपनी का ROE 10.94% का, तो ROCE 13.39% का दर्ज है,भविष्य में कंपनी के ऊपर कर्ज नहीं करती है, तो भविष्य में आपको साल GSFC Share Price Target 2024 में इसका पहला टारगेट 340 रुपए और दूसरा टारगेट 375 रुपए तक जा सकता है।
GSFC Share Price Target 2025
कंपनी ने पिछले 5 साल में 23% के रिटर्न प्राप्त करके दिए है, तो पिछले तीन साल में 50% के रिटर्न, तो पिछले 1 साल में कंपनी ने 117.4% के रिटर्न दिए हैं, तो पिछले 6 महीने में कंपनी ने 80% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए है, तो भविष्य में भी कंपनी ऐसे ही रिटर्न देने में कामयाब होती है तो साल GSFC Share Price Target 2025 में इसका पहला टारगेट आपको 400 रुपए और दूसरा टारगेट 440 रुपए तक जा सकता है।
GSFC Share Price Target 2026
कंपनी के सालाना तौर पर नतीजे काफी अच्छे हैं, क्योंकि कंपनी ने 11,298.03 करोड़ की नेट सेल्स पर 1293.08 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया है, तो मार्च 2024 में कंपनी के सालाना तौर पर के नतीजे में अगर आपको अच्छी खासी तेजी दर्ज नजर आती है, तो साल GSFC Share Price Target 2026 में इसका पहला टारगेट आपको 490 रुपए और दूसरा टारगेट 530 रुपए तक जा सकता है।
GSFC Share Price Target 2030
कंपनी की प्रमोटर्स के होल्डिंग वर्तमान में 37.84% की दर्ज है, जो कम मानी जाएगी क्योंकि किसी भी कंपनी की 50% के ऊपर अगर प्रमोटर्स की होल्डिंग होती है, तो उसे अच्छी मानी जाती है अगर कंपनी अपने प्रमोटर्स के होल्डिंग में धीरे-धीरे बढ़ोतरी करती है, तो साल GSFC Share Price Target 2030 तक आपको इस कंपनी का पहला टारगेट आपको 1200 रुपए और दूसरा टारगेट 1400 रुपए तक जा सकता है।
GSFC Share की मजबूती
- कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त है
- कंपनी से पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 135% का दर्ज है।
- पिछले 1 साल में 117% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
- कंपनी के पास 1422.83 करोड़ की फ्री कैश भी मौजूद है।
GSFC Share की कमजोरी
- कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 37.84% की है, जो कम मानी जाएगी।
- कंपनी के पिछले 3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ 14% का ही दर्ज है।
READ MORE-GG Engineering share price target 2024,2025,2026,2030
Exide Share Price Target 2024,2025,2026,2030