स्टॉक मार्केट की इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन विभाग में काम करने वाली GPT Infra Share कंपनी को 267 करोड़ का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है जिसके तहत इस स्टॉक में लाइफटाइम हाई लेवल को भी टच किया और साथ में इस कंपनी ने पिछले तीन महीने में 70% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
GPT Infraprojects Ltd
GPT Infra Share कंपनी के बारे में,
कंपनी की शुरुआत कोलकाता से हुई है, वही कंपनी वर्तमान में ISO 9001: 2000से प्रमाणित है,तो कंपनी भारतीय शेयर मार्केट के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर भी लिस्ट है, कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ स्लीपर डिवीजन में भी कंपनी अधिकतर काम करती है कंपनी के जो ऑर्डर्स है वह रेलवे मिनिस्टर से भी आते हैं।
पिछले एक साल में 203% के शानदार रिटर्न
जनवरी 2023 में यह स्टॉक 50 रुपए पर ट्रेड कर रहा था, उसके बाद मार्च 2023 में जाते 50 रुपए के नीचे भी आ चुका था लेकिन उसके बाद GPT Infra Share कंपनी ने अच्छी खासी रैली पकड़ते हुए, अब दिसंबर के महीने में यह स्टॉक 165 रुपए पर ट्रेड कर रहा है, तो पिछले एक साल में यह स्टॉक ने निवेशकों को 203% के शानदार रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
प्रमोटर्स की होल्डिंग 75%
जीपीटी इंफ्रा शेयर कंपनी की जो प्रमोटर्स की होल्डिंग है वह 75% की है जो काफी अच्छी है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 959.84 करोड़ का है, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.52% का है,जो काफी अच्छा और साथ में कंपनी के ऊपर 238 करोड़ का कर्ज है, तो फ्री में कंपनी के पास 25 करोड़ की राशि पड़ी हुई है।
स्टॉक को मिला 267 करोड़ का आर्डर
GPT Infra Share कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइल द्वारा जारी किया है कि कंपनी को 30 दिसंबर 2023 को वेस्ट बंगाल से नेशनल हाईवे सर्किल नंबर 2 के लिए 267 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है,कंपनी ने साल 2023 में तीन बार निवशेक को डिविडेंड भी दिया है और साथ में वर्तमान में यह स्टॉक 165 रुपए के अपने लाइफ टाइम हाई लेवल पर खड़ा है, तो इसका 52 वीक लो लेवल 42.60 का दर्ज है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
READ MORE-उत्तराखंड से मिले Vishnu Prakash Share को लगातार दो बड़े ऑर्डर