कार्बन ब्लैक विभाग में काम करने वाली Goa Carban Share कंपनी ने अपने निवेशकों को 10 प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा कर दी गई है और साथ में इस कंपनी में तीसरे तिमाही के नतीजे में मुनाफे में काफी अच्छी बढ़त हासिल की है और साथ में इस स्टॉक ने पिछले 3 महीने में 30% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
Goa Carbon Ltd
Goa Carban Share कंपनी के बारे में,
कंपनी को 1967 में डेमो ग्रुप जो माइनिंग सेक्टर में काम करने वाली कंपनी है उसका हिस्सा है कंपनी के वर्तमान के कामकाज की बात करें तो कंपनी कैल्सिन पेट्रोलियम कोक का मैन्युफैक्चर के साथ उसका मार्केटिंग करने का काम करती है कंपनी अपना मैन्युफैक्चरर प्लांट गोवा में स्थित है, तो कंपनी अपने जो प्रोडक्ट है उसका जो बिक्री है वह दुबई,ऑस्ट्रेलिया, कुवेत,ईरान, सिंगापुर, सौदा अरब, मलेशिया,थाईलैंड, साउथ अफ्रीका, रूस और इंग्लैंड जैसे देश में करती है।
साल 2023 का स्टॉक प्रदर्शन
स्टॉक के लिए साल 2023 जो उतार चढ़ाव भरा हुआ है, कंपनी ने इस साल में अपने 388 रुपए का 52 वीक लो को बना था और साथ में कंपनी ने अपने लाइफटाइम 700 रुपए के आंकड़े को भी पार कर चुका था, कंपनी ने पिछले 1 साल में कंपनी ने 26% की रिटर्न,तो पिछले 6 महीने में 35% के रिटर्न, तो पिछले 3 महीने में कंपनी ने 30% के रिटर्न निवेशक को प्राप्त करके दिए हैं।
तीसरी तिमाही में मुनाफा बढ़ा
तीसरे तिमाही में कंपनी ने 272.43 करोड़ पर 34.59 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, अगर हम दूसरी तिमाही जो सितंबर 2023 में पेश हुए थे वहां पर कंपनी में 224.28 करोड़ के नेट सेल्स पर 28.96 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, लेकिन सालाना तौर पर कंपनी के नेट सेल्स में थोड़ी कमी आई है क्योंकि दिसंबर 2022 में Goa Carban Share कंपनी ने 416 करोड़ के नेट सेल्स पर 25.59 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, लेकिन दोनों तरफ से वर्तमान का जो मुनाफा है उसमें काफी अच्छी ग्रोथ नजर आई है।
10 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा
Goa Carban Share कंपनी ने साल 2023 में निवेशकों को बड़ा डिविडेंड दिया था उसकी राशि 17.50 रुपए की थी और अब साल 2024 के लिए कंपनी ने 10 रुपए डिविडेंड देने की घोषणा की है और उसकी एक्स डेट 29 जनवरी 2024 की रखी गई है, वह रिकॉर्ड डेट भी 29 जनवरी 2024 की है, वर्तमान में यह स्टॉक 721.15 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं और इसका 52 वीक लो लेवल 388 रुपए का तो 52 वीक हाई लेवल 727 रुपए का है।
प्रमोटर्स की होल्डिंग 59.72%
Goa Carban Share कंपनी का वर्तमान का कुल मार्केट कैप 659.93 करोड़ का है, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 2.42% का दर्ज है, तो कंपनी के पास 201.70 करोड़ का कैश फ्री में मौजूद है, साथ में कंपनी के ऊपर 422.20 करोड़ का कर्ज भी है, कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 59.72% की दर्ज है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 78.09% के दर्ज है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
READ MORE-टाटा पावर से पेनी स्टॉक को 1,60,00,000 करोड़ का ऑर्डर
400 रुपए का स्टॉक का 120 रुपए का डिविडेंड
कर्ज मुक्त स्टॉक की 1 के बदले 1 बोनस शेयर की घोषणा
90 रुपए के नीचे नवरत्न स्टॉक को मिला 138.95 करोड़ का नया ऑर्डर