GM Breweries Share का 4 शेयर 1 बोनस शेयर की घोषणा,Q4 में रिजल्ट भी दमदार

breweries सेक्टर की कंपनी GM Breweries Share कंपनी ने अपने निवेशकों को 4 शेयर पर 1 बोनस शेयर देने की घोषणा की है और साथ में चौथी तिमाही के रिजल्ट भी काफी अच्छे पेश किए हैं।

कंपनी की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत मानी जाएगी क्योंकि GM Breweries Share कंपनी के ऊपर कोई भी कर्ज नहीं है और साथ में कंपनी के पास 13.20 करोड़ का फ्री कैश फ्लो उपलब्ध है, कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 74.43 करोड़ का है,तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 1461.75 करोड़ का है।

कंपनी निवेशकों को पिछले कुछ सालों में ठीक-ठाक रिटर्न दिए क्योंकि कंपनी ने पिछले 5 साल में 10% की रिटर्न, पिछले 3 साल में 22% के रिटर्न,तो पिछले 1 साल में 41 परसेंट का रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में 19% के रिटर्न प्राप्त करके दिए है,GM Breweries Share कंपनी के पिछले तीन साल का प्रॉफिट 23.68% का दर्ज है।

मार्च 2024 के चौथी तिमाही में कंपनी ने 623.24 करोड़ के नेट सेल्स पर 86.64 करोड़ों का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है अगर हम पिछले साल मार्च 2023 में देखे तो वहां पर कंपनी ने 603.33 करोड़ के नेट सेल्स पर 35.10 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था।

मई 2024 में कंपनी ने 7 रुपए का डिविडेंड दिया था और अब GM Breweries Share कंपनी ने निवेशकों को 4 शेयर पर 1 बोनस शेयर देने की घोषणा की है और इसकी रिकॉर्ड डेट 25 मई 2024 के रखी गई है, तो एक्स डेट 24 मई 2024 की है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े

विजय केडिया ने बेची इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी

मुकुल अग्रवाल ने बेची इस कंपनी की अपनी हिस्सेदारी

Tata Steel Share में 3 ब्रोकरेज फर्म से आई खरीदारी करने की सलाह

Titan Intech Share का 5 शेयर पर 3 बोनस शेयर की घोषणा,पिछले 6 महिने 70% रिटर्न

Leave a Comment

Join WhatsApp Group