मुकुल अग्रवाल निवेश कंपनी को मिला 337 करोड़ का सोलर प्रोजेक्ट का ऑर्डर,स्टॉक ने दिए बंपर रिटर्न,Gensol Engineering Share news in Today।

वर्तमान में अधिकतर सोलर प्रोजेक्ट पर काम करने वाली Gensol Engineering Share कंपनी को 337 करोड़ का सोलर प्रोजेक्ट का ऑर्डर हासिल हुआ है और साथ में इस कंपनी में मुकुल अग्रवाल जी का भी बड़ा निवेश है और साथ में इस कंपनी ने कुछ सालों से बंपर रिटर्न भी निवेशकों को दिए हैं।

Gensol Engineering Ltd

Gensol Engineering Share कंपनी के बारे में,

25 सितंबर 2012 को गेंसोल इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत पंजाब,चंडीगढ़ में हुई है वर्तमान में यह कंपनी अधिकतर सोलर प्रोजेक्ट पर काम करती है, तो उसमें सोलर एडवाइजरी,डेवलपर्स, सोलर EPC, इंस्टीट्यूशंस से काम शामिल है।

Gensol Engineering Share news in Today

कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 62.59%

कंपनी का कुल मार्केट कैप 4741.12 करोड़ का है, तो Gensol Engineering Share कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 62.59%, तो कंपनी के ऊपर 519.80 करोड़ का कर्ज भी है,कंपनी के पास 250.25 करोड़ की फ्री कैश भी मौजूद है, तो कंपनी का ROE 21% का तो ROCE 12% का दर्ज है।

कंपनी को मिला 337 करोड़ का सोलर प्रोजेक्ट का ऑर्डर

Gensol Engineering Share कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइल द्वारा जारी किया है, कि कंपनी को एक साथ दो आर्डर प्राप्त हुआ है, जिनकी कुल राशि 337.70 करोड़ की है, जिसमें पहला सोलर प्रोजेक्ट कंपनी को राजस्थान से 250MWac का सोलर पावर प्रोजेक्ट प्राप्त हुआ है और दूसरा 50MWac का पावर प्रोजेक्ट महाराष्ट्र से प्राप्त हुआ है।

पिछले एक साल में 301% के शानदार रिटर्न

पिछले तीन साल में रेवेन्यू ग्रोथ 69.47% का दर्ज किया है, तो Gensol Engineering Share कंपनी ने पिछले 5 साल में 124% रिटर्न, तो पिछले 3 साल में 295% रिटर्न, तो पिछले एक साल में 301% के शानदार रिटर्न निवेशक को प्राप्त करके दिए हैं।

मुकुल अग्रवाल का भी निवेश

मुकुल अग्रवाल जो भारतीय शेयर मार्केट के एक सफल निवशेक जाने जाते हैं, उनकी टोटल नेटवर्थ 4,993.90 करोड़ की वर्तमान में दर्ज है,उन्होंने गेंसिल इंजीनियरिंग कंपनी में अपनी जो हिस्सेदारी है वह वर्तमान में 1.51% की है और उसकी वर्तमान की वैल्यू 70.47 करोड़ की है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

Read more

टाटा पावर कंपनी से मिला इस कंपनी को 6,75,00,000 का ऑर्डर

रिन्यूएबल एनर्जी का 84,30,00,00,000 का ऑर्डर

100 रुपए के नीचे स्टॉक को EV चार्जर का 102 करोड़ का ऑर्डर

170 रुपए स्टॉक का 15 रुपए का डिविडेंड लेने का आखिरी मौका

Leave a Comment

Join WhatsApp Group