सॉफ्टवेयर आईटी सेक्टर में सेवा प्रदान करने वाले Genesys International Share कंपनी को 35,00,00,000 रुपए का आर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में इस स्टॉक में आशीष कचोलिया का भी बड़ा निवेश है और पिछले 6 महीने में इस कंपनी ने 80% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
कंपनी की शुरुआत 1995 में हुई और कंपनी का हेड क्वार्टर ऑफिस न्यूयॉर्क में स्थित है तो कंपनी आईटी और सॉफ्टवेयर क्षेत्र की कामकाज करने वाली कंपनी है कंपनी अधिकतर टेलीकॉम, एनर्जी, ऑयल गैस एंड पेट्रोकेमिकल सेक्टर में टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन पर कंपनी काम करती है।
कंपनी के वित्तीय स्थिति की जानकारी लेते हैं तो कंपनी के ऊपर 32.38 करोड़ का कर्ज है, तो साथ में कंपनी के पास 15.96 करोड़ का फ्री कैश भी उपलब्ध है, कंपनी के प्रमोटर की होल्डिंग 39.62% की है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 2413.36 करोड़ का है।
कंपनी कुछ सालों से लगातार अच्छे रिटर्न दी थी आई है क्योंकि Genesys International Share कंपनी ने पिछले 5 साल में 46% की रिटर्न, पिछले 3 साल में 80% के रिटर्न, तो पिछले 1 साल में 87% की रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में कंपनी में 67% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
कंपनी को पिछला ऑर्डर 14 मार्च 2024 को प्राप्त हुआ था जो आर्डर मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के तहत 155.85 करोड़ का आर्डर एडवांस्ड मैपिंग टेक्नोलॉजी के तहत प्राप्त हुआ था।
आशीष कचोलिया जो भारतीय शेयर मार्केट के एक सफल निवशेक है उनकी वर्तमान की टोटल नेटवर्थ 3,018.38 करोड़ की है और उन्होंने Genesys International Share कंपनी में 1.64% हिस्सेदारी खरीदी है, जिसकी वैल्यू 37.74 करोड़ की हो रही है।
Genesys International Share कंपनी में एक्सचेंज फाइल द्वारा यह जारी किया है कि कंपनी को 35,00,00,000 रुपए का जो आर्डर प्राप्त हुआ है यह आर्डर पुणे शहर से अडॉप्ट डिजिटल ट्वीन के तहत ये ऑर्डर हासिल किया है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े
25 रुपए के फार्मा कंपनी को मिले एक साथ दो प्रॉडक्ट आर्डर
3 महीने में 50% का रिटर्न,अब मिला 1825 करोड़ का बड़ा ऑर्डर
गाड़ियों का पार्ट बनाने वाली कंपनी का 5.15 रुपए का डिविडेंड
डिफेंस क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी का 8.85 रुपए का डिविडेंड
वेल्डिंग इक्विपमेंट कंपनी का हर स्टॉक पर 24 रुपए का डिविडेंड