प्लास्टिक प्रोडक्ट सेक्टर में कामकाज करने वाली EPL Share को आइसीआइसीआइ सिक्योरिटीज ब्रोकरेज फर्म की तरफ से खरीदारी की सलाह देते हुए 30% के रिटर्न के टारगेट निवेशकों को दिए हैं।
EPL limited जिसे Essel propack limited कहा जाता है यह कंपनी प्लास्टिक पैकिंग मैटेरियल का मैन्युफैक्चर करने में एक प्रमुख कंपनी है जिसके तहत के लिए कंपनी विश्व में प्लास्टिक ट्यूब में एक लार्जेस्ट मैन्युफैक्चरर कंपनी है जिसके तहत कंपनी जर्मनी, रूस, चीन,मैक्सिको, यूएसए जैसे देशों में अपनी माल की बिक्री करती है तो कंपनी के जो प्रोडक्ट है वह असल में ब्यूटी, कॉस्मेटिक, फार्मा, हेल्थ के क्षेत्र में इस्तेमाल किए जाते हैं।
कंपनी की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत मानी जाएगी क्योंकि EPL Share कंपनी का कुल मार्केट कैप 5,983.93 करोड़ का है, तो उसे पर कंपनी के ऊपर वर्तमान में 178 करोड़ का कर्ज है, साथ में कंपनी के प्रमोटर की होल्डिंग 51.51% की दर्ज है तो 24.7 करोड़ की फ्री कैश भी कंपनी के पास मौजूद है।
EPL Share कंपनी का पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 24.85% का दर्ज है,तो रिवेन्यू ग्रोथ 14.54% का है, साथ में कंपनी ने पिछले एक साल में 17% के ही रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
वर्तमान में यह स्टॉक 187.95 पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 236.15 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 157.50 का दर्ज है,आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ब्रोकरेज फर्म की तरफ से खरीदारी करने की सलाह देते हुए इसका जो टारगेट प्राइस है वह 240 रुपए प्रति शेयर रखा गया है,जिसे निवेशकों को यह 30% का रिटर्न प्राप्त करके दे सकता है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े…
विजय केडिया ने बेची इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी
1 साल में 100% का रिटर्न,अब 12.75 रुपए का डिविडेंड
मुकुल अग्रवाल ने बेची इस कंपनी की अपनी हिस्सेदारी
Tata Steel Share में 3 ब्रोकरेज फर्म से आई खरीदारी करने की सलाह
Please always mention as to what is the current market price of share. Other analysis of stocks given are excellent. Keep it up.