विजय केडिया इन्वेस्ट कंपनी को मिला 82,78,00,000 का नया ऑर्डर,Elecon Share news in Hindi

स्टॉक बाजार की इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट सेक्टर में काम करने वाली Elecon Share कंपनी को 2024 के लिए आर्डर प्राप्त हुआ है, साथ में इस कंपनी ने साल 2023 में निवेशकों अच्छे रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं और भारत के सुपरनिवेशक विजय केडिया के पोर्टफोलियो में भी यह स्टॉक शामिल है।

Elecon Engineering Company Ltd

Elecon Share कंपनी की जानकारी

कंपनी को 1951 में मुंबई गोरेगांव में श्री ईश्वर भाई बि पटेल ने इसे स्थापित किया गया था, शुरू में यह कंपनी कन्वेयर सिस्टम मैन्युफैक्चरर बनाने का काम करती थी, लेकिन वर्तमान में कंपनी पावर ट्रांसमिशन के लिए प्रोडक्ट का निर्माण करती है तो उसमें कंपनी हाई स्पीड गियर बॉक्स, विंड टरबाइन गियरबॉक्स, मरीन गियरबॉक्स और वर्म गियर बॉक्स के साथ कपलिंग का भी निर्माण करती है, तो साथ में कंपनी मैटेरियल हैंडलिंग इक्विपमेंट सॉल्यूशन पर भी कंपनी काम करती है तो उसमें कंपनी स्पेशलाइज्ड कन्वेयर का निर्माण भी करती है।

Elecon Share news in Hindi

कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त

कंपनी के वर्तमान की स्थिति काफी अच्छी है, क्योंकि Elecon Share कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त है और साथ में कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 59.29% की दर्ज है, तो कंपनी के पास 135.68 करोड़ की राशि फ्री में अवेलेबल भी है, कंपनी के सेल्स ग्रोथ 34.07% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ 96.98% का दर्ज है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 12,070.47 करोड़ का है।

साल 2023 में स्टॉक का प्रदर्शन

साल 2023 में स्टॉक में अच्छे रिटर्न दिए हैं,क्योंकि जनवरी 2023 में यह स्टॉक 349.85 करोड रुपए पर ट्रेड कर रहा था उसके बाद लगातार अच्छे खासी ग्रोथ करती हुई अपने ₹1000 के लेवल को भी छूने में यह स्टॉक कामयाब हुआ है, इस स्टॉक ने साल 2023 में 175% के रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 42% की रिटर्न, तो पिछले 3 महीने में कंपनी ने 40% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।

विजय केडिया का निवेश

विजय केडिया ने Elecon Share में दिसंबर 2022 में 1.94% की हिस्सेदारी खरीदी थी, जिसे आप उन्होंने दिसंबर 2023 में हिस्सेदारी को कम करते हुए 1.47% की  होल्ड किया है और उसकी जो वैल्यू है वह वर्तमान में 177.51 करोड़ की है।

कंपनी को मिला 82,78,00,000 रुपये का नया ऑर्डर

Elecon Share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को 22 जनवरी 2024 को गुजरात सूरत से arcelormittal nippon steel india के ओर से बेल्ट कन्वेयर मैकेनिकल इक्विपमेंट और टेक्नोलॉजी स्ट्रक्चर के लिए 82,78,00,000 रुपए का आर्डर प्राप्त हुआ है और यह आर्डर कंपनी को 10 महीने में पूरा भी करना है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

READ MORE कर्ज मुक्त रेलवे को स्टॉक को मिला 82.41 करोड़ का आर्डर

Bel Share कंपनी को मिला 1,034.31 करोड़ का आर्डर

साल 2023 में चार बार डिविडेंड, साल 2024 में भी की डिविडेंड की घोषणा

मुकुल अग्रवाल इन्वेस्ट कंपनी की 58 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा

Leave a Comment

Join WhatsApp Group