केमिकल का बिजनेस करने वाली Elantas Beck India Share कंपनी में वर्तमान में अपने निवेशकों को 5 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा की है, लेकिन गौर करने वाली बात है कि पिछले 5 साल से कंपनी हर साल अपने निवेशको 5 रुपए का डिविडेंड देती आई है और वर्तमान में यह कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त भी है।
कंपनी की शुरुआत 1956 में हुई है और यह कंपनी कंस्ट्रक्शन इंडस्टरीज और इलेक्ट्रिकल इंसुलेशन के लिए स्पेशलिस्ट केमिकल का मैन्युफैक्चर बनाने का काम करती है, तो उसमें कंपनी प्राइमरी इंसुलेशन, सेकेंडरी इंसुलेशन और इलेक्ट्रॉनिक और इंजीनियर मैटेरियल्स के लिए अधिकतर केमिकल बनाने का काम करती है, यह कंपनी वर्तमान में ISO 9001:2000 से प्रमाणित भी है।
Elantas Beck India Shareकंपनी की वित्तीय स्थिति काफी मजबूत है, क्योंकि कंपनी का कुल मार्केट कैप 7,769.13 करोड़ का है,तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 75% की दर्ज है, तो कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त भी है।
कंपनी पिछले 5 साल से लगातार हर साल निवेशकों को 5 रुपए का डिविडेंड देती आई है, सिर्फ अगर हम बात करें तो साल 2014 में इस Elantas Beck India Share कंपनी में अपने निवेशकों को हर स्टॉक पर 55 रुपए का डिविडेंड भी दिया था।
कंपनी इस बार भी निवेशकों को 5 रुपए का फाइनल के स्वरूप में डिविडेंड दिया है और इसकी एक्स डेट 30 अप्रैल 2024 की रखी गई है, तो रिकॉर्ड डेट भी 1 मई 2024 की रखी गई है।
पिछले तीन साल में स्टॉक ने 41.3% के सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, तो पिछले एक साल में 87.3% के सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, तो पिछले 3 साल का Elantas Beck India Share कंपनी का प्रॉफिट ग्रोथ 30.51% का दर्ज है, जो अच्छा माना जाएगा।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े…
विजय केडिया ने बेची इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी
मुकुल अग्रवाल ने बेची इस कंपनी की अपनी हिस्सेदारी
Tata Steel Share में 3 ब्रोकरेज फर्म से आई खरीदारी करने की सलाह
आदित्य बिरला समूह के स्टॉक में आई डी-मर्ज की ख़बर,स्टॉक में तूफानी तेजी दर्ज
ICICI Securities Share ने जारी किया हर स्टॉक पर 17 रुपए का डिविडेंड