होम अप्लायंस सेक्टर में प्रोडक्ट बनाने वाली Crompt Greaves Share कंपनी को सोलर वॉटर पंपिंग के लिए 22,26,09,379 रुपए का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में कंपनी ने अपना नया एक प्रॉडक्ट लॉन्च किया है।
Crompton Greaves Consumer Electricals Ltd
Crompt Greaves Share कंपनी की जानकारी
क्रैंपटन ग्रेव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिक लिमिटेड यह भारत की मुंबई से रजिस्टर्ड ऑफिस से है, तो कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें, तो यह कंपनी हाउसहोल्ड एप्लीकेशन,होम एप्लीकेशन, किचन एप्लीकेशन के क्षेत्र के प्रोडक्ट बनाने का काम करती है, तो उसमें कंपनी के मुख्य प्रोडक्ट की बात करें तो कंपनी fans, लाइटिंग, होम एप्लीकेशन और पंप्स का मैन्युफैक्चर के साथ उसका सेलिंग और डिस्ट्रीब्यूशन करने का काम करती है।
स्टॉक की वर्तमान स्थिति
वर्तमान में प्रमोटर्स की होल्डिंग बिल्कुल भी नहीं है और साथ में Crompt Greaves Share कंपनी का कुल मार्केट कैप 18630.89 करोड़ का है, तो कंपनी के ऊपर 922.18 करोड़ का कर्ज भी है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
कंपनी ने शॉर्ट टर्म हो या लॉन्ग टर्म हो निवेशकों को निराश ही किया है, क्योंकि Crompt Greaves Share कंपनी ने पिछले 5 साल में 6% की रिटर्न और पिछले तीन साल में 9% की गिरावट तो पिछले 1 साल में कंपनी में 4% की गिरावट दर्ज की है और साथ में कंपनी के पिछले तीन साल का प्रॉफिट ग्रोथ भी -1.31% का दर्ज है।
नए ऑर्डर के साथ नए प्रॉडक्ट को किया लॉन्च
कंपनी ने 27 फरवरी 2024 को surebreeze stardrift नाम से नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जिसकी साइज 1200 MM स्वीप साइज है और साथ में Crompt Greaves Share कंपनी ने शेयर बाजार में जानकारी दी है कि कंपनी को हरियाणा से 469 सोलर वॉटर पंपिंग सिस्टम के लिए 22,26,09,379 रुपए का सप्लाई के साथ इंस्टॉलेशन करने का आर्डर प्राप्त हुआ है,ऑर्डर आने वालों 120 दिनों में पूरा भी करना है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
Read more
टाटा पावर कंपनी से मिला इस कंपनी को 6,75,00,000 का ऑर्डर
रिन्यूएबल एनर्जी का 84,30,00,00,000 का ऑर्डर