Cochin Shipyard Share का Q4 में नेट सेल्स और कुल मुनाफा हुआ डबल,पिछले 1 साल में 698% रिटर्न

शिप बिल्डिंग के क्षेत्र में काम करने वाली cochin shipyard share कंपनी ने अपने निवेशों को अच्छी खुशखबरी देते हुए Q4 पर में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, क्योंकि इस कंपनी ने नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट में डबल डिजिट के आंकड़े पेश किए हैं।

कोचिंग शिपयार्ड लिमिटेड कंपनी की शुरुआत 29 मार्च 1972 हुई हुई है यह कंपनी शिप बिल्डिंग और शिप रिपेयर करने का काम करती है साथ में यह कंपनी भारत के डिफेंस क्षेत्र से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कंपनी के पास ऑर्डर्स आते हैं।

cochin shipyard share news

कंपनी ने अपने चौथे तिमाही में डबल डिजिट की ग्रोथ हासिल की है, क्योंकि cochin shipyard share कंपनी ने मार्च 2023 में 576.97 करोड़ के नेट सेल्स दर्ज किए थे, तो अब मार्च 2024 में 1225.49 करोड़ के नेट सेल्स दर्ज किए हैं, साथ में मार्च 2023 में कंपनी का मुनाफा 47.35 करोड़ का था जो अब मार्च 2024 में बढ़कर 264.67 करोड़ का हुआ है।

वर्तमान में स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 2030 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 229.60 रुपए का है, मतलब कंपनी ने अपनी निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न कुछ सालों में दिए हैं, क्योंकि पिछले 3 साल में 115 परसेंट रिटर्न, पिछले 1 साल में 698 परसेंट के रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में 234 परसेंट के दमदार रिटर्न स्टॉक में दिए हैं।

cochin shipyard share कंपनी की आर्थिक स्थिति भी काफी अच्छी है,क्योंकि कंपनी का कुल मार्केट कैप 50,315.51 करोड़ का है, तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 72.86 परसेंट की है, तो कंपनी के पास 4,671.81 करोड़ का फ्री कैश भी उपलब्ध है, तो कंपनी के ऊपर 125 करोड़ का कर्ज भी है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

ये न्यूज़ भी जरूर..

सुनील सिंघानिया निवेशक कंपनी को महाराष्ट्र से 4,142 करोड़ का बड़ा ऑर्डर

आशीष कचोलिया निवेशक कंपनी को विदेश से मिला 505 करोड़ का ऑर्डर

Leave a Comment

Join WhatsApp Group