इंजीनियरिंग में इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट का बिजनेस करने वाली भारत सरकार की bhel Share कंपनी को पीएमसीएल से 563.23 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है और पिछले एक साल में इस स्टॉक में निवेशकों को 260 परसेंट के अच्छे रिटर्न भी दिए हैं।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के नाम से इस कंपनी की शुरुआत 1964 में इंडस्ट्रियल का विस्तार करने के लिए किया था वर्तमान में यह कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी, ट्रांसफॉरमेशन, ट्रांसपोर्टेशन, ऑयल, गैस ,वॉटर , डिफेंस जैसे क्षेत्र के लिए काम करती है, कंपनी थर्मल पावर प्लांट, न्यूक्लियर पावर प्लांट, हाइड्रो पावर प्लांट, सोलर पावर सिस्टम, इंडस्ट्रियल सेक्टर के लिए सर्विस देने का काम करती है।
कंपनी ने अपनी एक्सचेंज फाइल द्वारा स्टॉक मार्केट को यह जानकारी दी है कि Bhel Share कंपनी को पावर मेक प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी के तहत 563.23 करोड़ के आर्डर प्राप्त हुए हैं उसमें बिल्डिंग,पावर हाउस और coal पावर प्लांट हैंडलिंग जैसे काम का शामिल है, यह कामकाज कंपनी को 14 से 32 महीने में पूरा भी करना है।
Bhel Share कंपनी की वर्तमान की स्थिति काफी दमदार मानी जाएगी क्योंकि कंपनी के पास 6642.58 करोड़ की भी कैश मौजूद है तो साथ में कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 63.17% किया है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप एक लाख के ऊपर मतलब 1,05,819.91 करोड़ का है और कंपनी के ऊपर 5385 करोड़ का कर्ज है, पर कंपनी के पास फ्री कैश इतनी है, कि आप इस कंपनी को कर्ज मुक्त भी मान सकते हो।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
ये न्यूज़ भी जरूर..Tata Power Share के बिजनेस को लेकर आई सबसे बड़ी अपडेट,पिछले 1 साल में 100% रिटर्न