डिफेंस क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी का 8.85 रुपए का डिविडेंड,Bharat Dynamics Share dividend news hindi।

भारत की डिफेंस क्षेत्र की सबसे बड़ी और मजबूत Bharat Dynamics Share कंपनी ने अपने निवेशकों को 8.85 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा की है और साथ में साल 2023 में इस स्टॉक ने दो बार डिविडेंड दिया था और पूरे साल में स्टॉक ने 83% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।

16 जुलाई 1970 में bharat dynamics private limited नाम से इसकी शुरुआत की गई थी यह कंपनी हैदराबाद से रजिस्टर कंपनी है, तो भारत के यह मिनी रत्न और पीएसयू स्टॉक में भी शामिल है,कंपनी डिफेंस क्षेत्र की भारत की एक मजबूत और एक प्रमुख कंपनी है जिसके तहत कंपनी मिसाइल, टैंक मिसाइल, वेपन अंडरवाटर लॉन्चर जैसे कामकाज शामिल हैं।

Bharat Dynamics Share dividend news hindi

कंपनी की वित्तीय स्थिति काफी मजबूत है, क्योंकि Bharat Dynamics Share कंपनी के पास 3,858.86 करोड़ का फ्री कैश फ्लो उपलब्ध है, तो कंपनी के ऊपर केवल 4.06 करोड़ का ही कर्ज है, तो कंपनी के प्रमोटर की होल्डिंग 74.93% की दर्ज है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 32,165.86 करोड़ का है।

कंपनी में साल 2023 में दो बार डिविडेंड दिया था उसमें पहला डिवीडेंड फरवरी 2023 में 8.15 रुपए का डिविडेंड दिया है, उसके बाद सितंबर 2023 में कंपनी का 1.20 रुपए का फाइनल के स्वरूप में डिविडेंड प्रदान किया था।

कंपनी अब तक का डिविडेंड यील्ड 0.53% का दर्ज है, तो Bharat Dynamics Share कंपनी ने अब निवेशकों को 8.85 रुपए का इंटेरिम के स्वरूप में डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 2 अप्रैल 2024 की रखी गई है तो रिकॉर्ड डेट भी तो 2 अप्रैल 2024 की है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े…Ashok Leyland Share ने जारी किया डिविडेंड,पिछले साल से डिविडेंड दुगना।

Suzlon energy share के उतार चढ़ाव भर में मिले तेजी के टारगेट

Leave a Comment

Join WhatsApp Group