इंडियन नेवी का 2,167 करोड़ का आर्डर Bel Share को प्राप्त हुआ है और साथ में इस स्टॉक को ShareKhan ने 200 के पार के भी टारगेट भी तय किए है,इस स्टॉक में पिछले एक साल में 86% शानदार रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और यह कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त भी है।
Bharat Electronics Ltd
Bel Share कंपनी की जानकारी
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड यह भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के द्वारा स्थापित किया कंपनी है, जिसकी शुरुआत 1954 में की थी और आप यह कंपनी नवरत्न स्टॉक में भी शामिल है कंपनी के वर्तमान में 9 मैन्युफैक्चरर प्लांट उपलब्ध है,कंपनी के बिजनेस की बात करें तो कंपनी रक्षा दल के लिए लगने वाले इक्विपमेंट बनाने का यह कंपनी काम करती है।
कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त
कंपनी के वर्तमान की स्थिति काफी मजबूत है कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त होने के साथ Bel Share कंपनी के पास 8,009 करोड़ की फ्री कैश भी मौजूद है, कंपनी का कुल मार्केट कैप 1,31,027.79 करोड़ का है, तो कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 51.14% की,तो कंपनी का ROE 23.52% का,तो ROCE कंपनी का 31.32% का वर्तमान में दर्ज है।
तीसरी तिमाही के शानदार नतीजे
Bel Share कंपनी ने अपने तीसरी तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए हैं कंपनी ने 4136.69 करोड़ के नेट सेल्स पर 893.30 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, अगर हम पिछले साल दिसंबर 2022 में देखे तो वहां पर कंपनी ने 4,131.01 करोड़ के नेट सेल्स पर 598.77 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया था, मतलब वर्तमान में कंपनी ने काफी अच्छी ग्रोथ हासिल की है।
sharekhan ने दिये 21% रिटर्न के टारगेट
भारत के लोकप्रिय ब्रोकरेज फर्म शेर खान ने इससे भविष्य के लिए 21% के रिटर्न के टारगेट दिए हैं,कंपनी ने तीसरे तिमाही के अच्छे नतीजे पेश किए है,और Bel Share कंपनी के पास ऑर्डरबुक भी अच्छी है, जिस कारण शेर खान ने Bel Share को ₹220 के नए टारगेट तय किए हैं।
इंडियन नेवी के तहत 2,167 करोड़ का आर्डर
वर्तमान में कंपनी के पास 76217 करोड़ की ऑर्डर बुक है और अब Bel Share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को इंडियन नेवी के तहत 2,167 करोड़ का आर्डर कंपनी ने साइन किया है असल में यह आर्डर इंडियन नेवी के लिए EW शूट उसका डिजाइन और डेवलप करने का यह आर्डर प्राप्त हुआ है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
Read more
Suzlon energy share के मैनेजमेंट को लेकर आई सबसे बड़ी अपडेट
सुजलॉन एनर्जी कंपनी की प्रतिस्पर्धी कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर
Bel Share को लेकर आई है सबसे बड़ी अपडेट
5 रुपए का स्टॉक का 5 शेयर पर 1 बोनस शेयर की घोषणा
शेयर प्राइस टारगेट, ट्रेंडिंग न्यूज़, डिविडेंड, बोनस की सबसे पहले न्यूज़ पाने के लिए फ्री में ऊपर दिये व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वॉइन करें।