भारत के डिफेंस क्षेत्र में इक्विपमेंट बनाने वाली Bel Share कंपनी को भारतीय वायु सेवा के साथ एक बड़ा समझौता के तहत आर्डर प्राप्त हुआ है, साथ में स्टॉक ने क्वार्टर 3 के रिजल्ट में 41% की शानदार ग्रोथ हासिल की है और साथ में अब Sharekhan ने इसे 21% के रिटर्न के टारगेट भी तय किए हैं।
Bharat Electronics Ltd
Bel Share कंपनी का कामकाज
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कंपनी की शुरुआत भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की ओर से इसकी शुरुआत 1954 में बेंगलुरु में की गई की गई थी, भारतीय सीमा सुरक्षा के मजबूत और विस्तार करने के लिए यह कंपनी रक्षा मंत्रालय के के लिए इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट बनाने का काम करती है, तो उसमें कंपनी इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली में लगने वाले अलग-अलग प्रोडक्ट शामिल होते हैं तो उसमें रडार, सैन्य प्रणाली के साथ में कंपनी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, सौर ऊर्जा पर आधारित इक्विपमेंट बनाने का भी कंपनी काम करती है।
वर्तमान में स्टॉक की स्थिति मज़बूत
कंपनी की वर्तमान की स्थिति काफी मजबूत मानी जाएगी क्योंकि Bel Share कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त होने के साथ कंपनी के पास 8009 करोड़ की फ्री कैश भी मौजूद है, कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 51.14% की दर्ज है, तो कंपनी का ROE 23.52% का, तो ROCE 31.32% का दर्ज है।
एक साल में कंपनी ने 90% के रिटर्न
स्टॉक में निवेशकों को निराश नहीं किया है, कंपनी ने पिछले 5 साल में 47% के रिटर्न, तो पिछले 3 साल में 58% की रिटर्न,तो पिछले एक साल में Bel Share कंपनी ने 90% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं और साथ में कंपनी के पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 18.79% का दर्ज है।
कंपनी ने तीसरे तिमाही में कमाल की 41% ग्रोथ
कंपनी ने तीसरी तिमाही के नतीजे में 4136.69 करोड़ के नेट सेल्स पर 893.30 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, अगर हम पिछले साल दिसंबर 2022 में देखे तो वहां पर Bel Share कंपनी ने 4,131.01 करोड़ की नेट सेल्स पर 598.77% का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, मतलब कंपनी ने तीसरे तिमाही में कमाल की 41% ग्रोथ हासिल की है।
भारतीय वायु सेवा के साथ एक बड़ा समझौता
कंपनी को हाल ही में मजगांव डॉकयार्ड शिप बिल्डर लिमिटेड से स्पेयर सप्लाई करने के लिए 695 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ था, उसके बाद फाइनेंस मिनिस्टर के तहत 848 करोड़ का आर्डर इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी नेटवर्क इंफ्रा के लिए आर्डर मिला था और Bel Share कंपनी का जनवरी तक ऑर्डर बुक 76217 करोड़ का हो गया है और आप कंपनी को भारतीय वायु सेवा के कम्युनिकेशन सेट बनाने के लिए एक बड़ा समझौता हुआ है यह सेट का माध्यम से हर एक सैनिक को दिए जाने वाला इक्विपमेंट एक जगह से दूसरे जगह पर आसानी से लेकर जा सकता है।
Sharekhan ने भी दिए 21% के रिटर्न के टारगेट
Bel Share कंपनी ने क्वार्टर 3 के नतीजे शानदार पेश किए हैं और साथ में कंपनी के पास ऑर्डर बुक भी काफी अच्छी है और कंपनी की वर्तमान की स्थिति भी बेहतर है इसलिए भारतीय शेयर बाजार के सफल ब्रोकरेज फर्म ShareKhan ने बेल शेयर को 220 रुपए के टारगेट दिए हैं, वर्तमान में यह स्टॉक 180 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 195 रुपए का,तो 52 वीक लो लेवल 89.65 रुपए का दर्ज है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
Read more
5 रुपए के स्टॉक को महाराष्ट्र सरकार का सोलर प्रोजेक्ट के लिए 150 करोड़ का ऑर्डर
सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी को मिला 547 करोड़ का नया ऑर्डर
cochin shipyard share के एकसाथ 3 नए अपडेट
सुजलॉन एनर्जी कंपनी की प्रतिस्पर्धी कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर
शेयर प्राइस टारगेट, ट्रेंडिंग न्यूज़, डिविडेंड, बोनस की सबसे पहले न्यूज़ पाने के लिए फ्री में ऊपर दिये व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वॉइन करें।
I have 300 share of BEL what to do