टेलीकम्युनिकेशन विभाग में काम करने वाली Avantel Share कंपनी को वर्तमान में 2,86,00,000 रुपए का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में शेयर बाजार में यह स्टॉक 100 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है और पिछले 1 साल में इस स्टॉक ने 296% रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
अवेंटल लिमिटेड कंपनी को 1990 में स्थापित किया गया है यह कंपनी सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन और टेलीकॉम प्रोडक्ट के साथ उसके डेवलपमेंट पर भी कंपनी काम करती है, कंपनी वर्तमान में ISO 9001:2000 से सर्टिफाइड है, तो कंपनी के अगर हम मुख्य क्लाइंट की बात करें तो उसमें इसरो, स्पेस गवर्नमेंट इंडिया, वेदांग रेडियो टेक्नोलॉजी, स्पेस एप्लीकेशन सेंटर जैसे क्लाइंट के नाम शामिल है।
कंपनी की प्रमोटर की होल्डिंग 40.01% की दर्ज है, तो Avantel Share कंपनी के ऊपर 27.90 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास 1.1 करोड़ का फ्री कैश फ्लो भी उपलब्ध है,तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 2,491.08 करोड़ का है।
3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ 43.76% का है तो प्रॉफिट ग्रोथ 40.81% का है तो Avantel Share कंपनी ने पिछले 1 साल 296% के रिटर्न तो पिछले 3 साल में 152% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
Avantel Share कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइल द्वारा जारी किया है कि कंपनी को 2,86,00,000 रुपए का जो आर्डर प्राप्त हुआ है, यह आर्डर भारत सरकार की डिफेंस क्षेत्र की कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड के और से पाया गया है और यह आर्डर कंपनी को 21 मार्च 2025 तक का पूरा भी करना है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े…
2023 में 4 बार डिविडेंड देने वाली कंपनी का अब 45% डिविडेंड की घोषणा
कर्ज मुक्त Nocil Share को मिले मोतीलाल ओसवाल के 35% रिटर्न की टारगेट