टेलीकम्युनिकेशन सेक्टर में इक्विपमेंट बनाने वाली Avantel Share कंपनी को रक्षा मंत्रालय के और से नया ऑर्डर मिला है और साथ में इस स्टॉक ने अपनी तीसरे तिमाही के नतीजे भी अच्छे पेश किए हैं और पिछले 1 साल में इस स्टॉक ने 342% के शानदार रिटर्न भी निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
Avantel Ltd
Avantel Share कंपनी का कामकाज
कंपनी को 1990 में हैदराबाद के क्षेत्र में स्थापित किया गया है यह कंपनी वर्तमान में ISO 9001:2000 से प्रमाणित भी है, कंपनी टेलीकॉम प्रोडक्ट के साथ सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन और डेवलपमेंट का भी कंपनी काम करती है, कंपनी के क्लाइंट में बड़े-बड़े नाम शामिल है तो उसमें इसरो डिपार्मेंट,गवर्नमेंट आफ इंडिया,L3 कम्युनिकेशन और वेदांग रेडियो टेक्नोलॉजी जैसे बड़े नाम शामिल है कंपनी वर्तमान में हाई पावर ब्रॉडबैंड, वायरलेस सैटलाइट कम्युनिकेशन पर काम करती है।
साल 2023 में स्टॉक का शानदार प्रदर्शन
साल 2023 के लिए यह स्टॉक एक मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है क्योंकि यह स्टॉक जनवरी 2023 में 25 रुपए पर ट्रेड कर रहा था,उसके बाद उसने अच्छी खासी तेजी दर्ज करते हुए ,136 रुपए का हाई लेवल को भी छुआ था, पूरे 1 साल में Avantel Share कंपनी ने 342% के रिटर्न दिए हैं, तो पिछले 6 महीने में 131% के रिटर्न दिए है।
स्टॉक की शेयर बाजार में स्थिति
कंपनी का कुल मार्केट कैप 2,970.32 करोड़ का, तो Avantel Share कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 40.1% दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 27.90 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 47% के,तो प्रॉफिट ग्रोथ 56.62% का दर्ज है।
तीसरी तिमाही के नतीजे शानदार
अपने तीसरी तिमाही के नतीजे शानदार पेश किए हैं क्योंकि Avantel Share कंपनी ने 59.10 करोड़ के नेट सेल्स पर 16.97 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है अगर हम दिसंबर 2022 में पीछे एक साल जाए तो कंपनी ने 38.68 करोड़ के नेट सेल्स पर 7.55 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था मतलब कंपनी ने काफी अच्छी बढ़त वर्तमान के नतीजे में की है।
स्टॉक को मिला रक्षा मंत्रालय से नया ऑर्डर
Avantel Share कंपनी के एक्सचेंज फाइल के मिले जानकारी के अनुसार कंपनी को इससे पहले 4 दिसंबर 2023 को न्यू स्पेस इंडिया की तरफ से 67.92 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ था, यह आर्डर कमीशनिंग ऑफ़ सैटकॉम टर्मिनल्स सप्लाई और इंस्टॉलेशन का काम था, जो कंपनी को अक्टूबर 2024 को पूरा भी करना है, अब वर्तमान में कंपनी को 5.30 करोड़ का जो आर्डर प्राप्त हुआ है यह आर्डर असल में रक्षा मंत्रालय की तरफ से प्राप्त हुआ है यह आर्डर सैटकॉम टर्मिनल्स इक्विपमेंट का कामकाज इसमें शामिल है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
READ MORE कर्ज मुक्त रेलवे को स्टॉक को मिला 82.41 करोड़ का आर्डर
Bel Share कंपनी को मिला 1,034.31 करोड़ का आर्डर
साल 2023 में चार बार डिविडेंड, साल 2024 में भी की डिविडेंड की घोषणा
मुकुल अग्रवाल इन्वेस्ट कंपनी की 58 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा