हर स्टॉक पर 118 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा,Aster DM HealthCare share dividend latest।

अस्पताल और हेल्थ केयर सर्विसेज देने वाली Aster DM HealthCare share कंपनी में अपने निवेशकों को बड़ी खुशखबरी देते हुए, हर स्टॉक पर 118 रुपए का स्पेशल डिविडेंड देने की घोषणा कंपनी में कर दी गई है,और साथ में इस स्टॉक ने 90% रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।

कंपनी की शुरुआत 18 जनवरी 2008 को डीएम हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के नाम से इसकी शुरुआत हुई है, यह कंपनी हेल्थ केयर के क्षेत्र में लगने वाले हॉस्पिटल की सभी प्रकार की सर्विसेज देना का काम करती है।

Aster DM HealthCare share dividend latest

कंपनी के आर्थिक स्थिति की जानकारी लेते हैं तो Aster DM HealthCare share कंपनी की स्थिति काफी मजबूत है क्योंकि कंपनी का कुल मार्केट कैप 24,386.23 करोड़ का है, तो कंपनी की प्रमोटर की होल्डिंग 41.88% दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर 339.98 करोड़ का कर्ज भी है।

कंपनी के स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 500 रुपए का,तो 52 वीक लो लेवल 240.40 रुपए का है, तो वर्तमान में यह स्टॉक 488.20 रुपए पर ट्रेड कर रहा है,Aster DM HealthCare share कंपनी ने अपने निवेश को बड़ी खुशखबरी देते हुए हर स्टॉक पर 118 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है और यह मिलने वाला डिविडेंड स्पेशल के स्वरूप में दिया जाएगा इसकी एक्स डेट 23 अप्रैल 2024 की रखी गई है,तो रिकॉर्ड डेट भी 23 अप्रैल 2024 की ही है।

असल में कंपनी जो 118 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड देने जा रही है इसकी घोषणा 15 जनवरी 2024 को ही कंपनी ने शेयर मार्केट को दी थी असल में कंपनी की डीएम हेल्थ एफजेडसी अपनी हिस्सेदारी है, जिसे बेचने पर मिलने वाली राशि डिविडेंड के स्वरूप में कंपनी देने वाली थी।

Aster DM HealthCare share कंपनी के वर्तमान के प्राइस को देखते हुए अगर किसी कंपनी का डिविडेंड बहुत अधिक देती है, तो उसे कंपनी के स्टॉक में कमाल की तेजी दर्ज होती है तो इस स्टॉक में भी जानकारी का कहना है कि यह स्टॉक 600 से 650 रुपए तक आने वाले समय में जा सकता है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े

विजय केडिया ने बेची इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी

1 साल में 100% का रिटर्न,अब 12.75 रुपए का डिविडेंड

मुकुल अग्रवाल ने बेची इस कंपनी की अपनी हिस्सेदारी

Tata Steel Share में 3 ब्रोकरेज फर्म से आई खरीदारी करने की सलाह

पहली बार स्टॉक का एक साथ 2 डिविडेंड देने की घोषणा

Leave a Comment

Join WhatsApp Group