पैंट का निर्माण करने वाली asian paints कंपनी अपने निवेशकों को 28 पॉइंट 15 रुपए का हर स्टॉक पर डिविडेंड देने की घोषणा की है और साथ में इस कंपनी का सालाना तौर पर जो नतीजे कंपनी ने पेश किए है वो भी काफी अच्छे है।
कंपनी ने अपने सालाना तौर पर मार्च 2024 में 30,850.12 करोड़ के नेट सेल्स पर 5321.55 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया है, जो पिछले साल मार्च 2023 में 4100.18 करोड़ और मार्च 2022 में 3,134.71करोड़ का था।
asian paints कंपनी ने साल 2023 में दो बार डिविडेंड दिया था उसमें पहला डिविडेंड जून महीने में 21.25 रुपए का डिविडेंड दिया था उसके बाद नवंबर 2023 में कंपनी ने 5.15 रुपए का डिविडेंड दिया था और अब वर्तमान में कंपनी में 28.15 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 11 जून 2024 की रखी गई है तो रिकॉर्ड डेट भी 11 जून 2024 की है।
कंपनी की वित्तीय स्थिति काफी मजबूत है क्योंकि asian paints कंपनी का कुल मार्केट कैप 2,80,920.26 करोड़ का है, तो कंपनी प्रोमोटर होल्डिंग 52.63% की, तो कंपनी के ऊपर केवल 52.63% की और साथ में कंपनी के पास 349.80 करोड़ का फ्री कैश भी उपलब्ध है, जिस कारण आप इस कंपनी को पूरी तरह से कर्ज मुक्त भी कह सकते है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
ये न्यूज़ भी जरूर..
Salasar Techno Share ने Q4 में किया 17 करोड़ का मुनाफा,पिछले 6 महिने में 95% रिटर्न