आईटी सॉफ्टवेयर क्षेत्र में काम करने वाली Aallied Digital Share को अयोध्या के शहर में नए सीसीटीवी कैमरे का कामकाज हासिल हुआ है, जिसके तहत इस स्टॉक में भारी तेज दर्ज हो रही है, साथ में इस कंपनी का कुल मार्केट कैप वर्तमान में 942 करोड़ का है।
साल 2023 के स्टॉक के प्रदर्शन
Aallied Digital Share के साल 2023 के स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें तो यह स्टॉक ने साल 2023 में 55% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए है और साल 2023 स्टॉक के लिए उतार चढ़ाव भरा रहा है,, क्योंकि इस साल में अपने 52 वीक लो लेवल 71.55 रुपए को भी हासिल किया था और साथ में अच्छी खासी ग्रोथ करते हुए 156.90 का 52 वीक हाई लेवल को टच किया है और साथ में इस कंपनी ने अगस्त 2023 में निवेशकों को 1.25 रुपए का प्रतिशेयर डिविडेंड भी दिया था।
Allied Digital Services Ltd
Aallied Digital Share कंपनी के बारे में,
कंपनी मुख्य रूप से आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस और डिजिटल सॉल्यूशन पर कंपनी काम करती है, कंपनी का मुख्य ऑफिस मुंबई में स्थित है, साथ में कंपनी ने अपनी बिजनेस का विस्तार यूएसए, यूके, सिंगापुर,ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड ब्राजील, जापान और चीन तक किया है कंपनी के जो कामकाज है उसमें डिजिटल वर्कप्लेस, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल एप्लीकेशन और डिजिटल सिक्योरिटी पर कंपनी अधिकतर काम करती है।
कंपनी का कुल मार्केट कैप 942.73 करोड़
कंपनी की वर्तमान की स्थिति काफी अच्छी मानी जाएगी क्योंकि Aallied Digital Share कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 52.39% की दर्ज है , तो कंपनी के ऊपर 47.19 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास 21.32 करोड़ की फ्री राशि पड़ी हुई है, कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.85% का दर्ज है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 71.55% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ 63.80% का दर्ज है, कंपनी का कुल मार्केट कैप 942.73 करोड़ का है।
अयोध्या शहर में सीसीटीवी कैमरा का ऑर्डर
Aallied Digital Share कंपनी की मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को अयोध्या स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत आईटीएमसी कंट्रोलर रूम की तरफ से सीसीटीवी सर्विलेंस का आर्डर प्राप्त हुआ है जिसके तहत स्टॉक में भारी तेज हुई है, क्योंकि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद यहां पर लोगों की भीड़ होने वाली है जिसके तहत सुरक्षा को देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है और आने वाले समय में इस सिक्योरिटी की आवश्यकता इस शहर को पड़ने वाली है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
READ MORE- SJVN Share ने हासिल की बड़ी उपलब्धि,गुजरात के बाद अब यूपी से बड़ी खुशखबरी
70 रुपए के नीचे स्टॉक की 1 के बदले 4 बोनस शेयर की घोषणा