भारत में लॉजिस्टिक क्षेत्र में प्रमुख कंपनी All Cargo Logistics Share कंपनी ने निवेशकों को 1 के बदले 3 बोनस शेयर देने की घोषणा की है, साथ में इस कंपनी में मुकुल अग्रवाल जी का भी बड़ा निवेश है, तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी लेंगे साथ में कंपनी ने जो बोनस शेयर की घोषणा की है उसकी विस्तार से जानकारी और कंपनी के वर्तमान की स्थिति स्टॉक बाजार की क्या है उसकी भी जानकारी इस आर्टिकल में लेने वाले हैं।
Allcargo Logistics Ltd
All Cargo Logistics Share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत शशि किरण शेट्टी ने 18 अगस्त 1993 में इसकी शुरुआत की है कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो कंपनी लॉजिस्टिक्स बिजनेस सॉल्यूशन का काम करती है तो उसने अगर हम सर्विसेज की बात करें तो कंपनी क्रेन रेंटल्स, ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक प्रोजेक्ट, लॉजिस्टिक कांट्रैक्ट, लॉजिस्टिक्स पार्क और कंटेनर स्टेशन जैसे सर्विसेज उसमें शामिल है।
साल 2023 की रिटर्न की जानकारी
जनवरी 2023 में यह स्टॉक 403 रुपए पर ट्रेड कर रहा था उसके बाद कमजोरी नतीजे के कारण इस स्टॉक में लगातार गिरावट नजर आई है,यह स्टॉक अप्रैल 2023 में 245 रुपए पर ट्रेड कर रहा था और अब कंपनी पिछले 6 महीने से अच्छी ग्रोथ कर रही है क्योंकि पिछले 6 महीने से कंपनी ने 14% के रिटर्न पिछले 3 महीने में 18% के रिटर्न दिए हैं, तो पिछले एक साल में कंपनी ने 20% की गिरावट दर्ज की है।
कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 69.92%
कंपनी के वर्तमान की स्थिति देखें तो All Cargo Logistics Share कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 69.92% की दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर 195.97 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 7,904.03 करोड़ का है और कंपनी के पास 82.40 करोड़ की राशि फ्री में उपलब्ध भी है।
कंपनी के 1 स्टॉक के बदले 3 बोनस शेयर की घोषणा
कंपनी पिछले 5 साल में लगातार मार्च महीने में ही कंपनी डिविडेंड देते आई हैं, और इस बार भी 15 मार्च 2023 को All Cargo Logistics Share कंपनी में 3.25 रुपए का डिविडेंड दिया था,लेकिन अब कंपनी ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर की घोषणा की है और इसकी जो एक्स डेट है, वह 2 जनवरी 2024 की रखी गई है और इसका रेशों 3:1 का रखा गया है, मतलब आपके पास अगर इस कंपनी के 1 स्टॉक होंगे तो अब 3 स्टॉक हो जायेंगे।
मुकुल अग्रवाल निवेशक की राशि 106 करोड़
All Cargo Logistics Share कंपनी का स्टॉक 321.70 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 week हाई लेवल 441 रुपए का,52 week लो लेवल 245 रुपए का है,भारत के सुपर इन्वेस्टर मुकेश अग्रवाल की वर्तमान में जो इनकी होल्डिंग है वह 106.16 करोड़ की है और इसमें सितंबर 2022 में 1.34% की हिस्सेदारी खरीदी थी।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
READ MORE-उत्तराखंड से मिले Vishnu Prakash Share को लगातार दो बड़े ऑर्डर